ETV Bharat / state

स्कूल के शौचालय में ताला बंद था, तालाब किनारे शौच करने गई दो बच्चियों की डूबने से मौत - Two Girls Died In Purnea - TWO GIRLS DIED IN PURNEA

Two Girls Died In Purnea: बिहार के सहरसा में डूबने से दो बच्ची की मौत हो गयी. बच्ची तालाब किनारे शौच करने के लिए गयी थी. इसी दौरान पैर फिसलने से गहरे पानी में चली गयी. घटना को लेकर परिजनों ने स्कूल प्रशासन को जिम्मेदार बताया है. दरअसल, स्कूल के शौचालय में ताला बंद था. पढ़ें पूरी खबर.

सहरसा में डूबने से दो बच्ची की मौत
सहरसा में डूबने से दो बच्ची की मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 21, 2024, 2:35 PM IST

पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया में स्कूल प्रशासन की लापरवाही से दो बच्ची की मौत हो गयी. घटना केनगर थानाक्षेत्र के गोकुलपुर पंचायत की है. मृतका की पहचान अंजली(10) पिता चन्दन कुमार उर्फ टुनटुन साह गोकुलपुर अलीनगर वार्ड-9 निवासी और सोनाक्षी कुमारी(8) पिता बबलू साह के रूप में हुई है.

पूर्णिया में डूबने से बच्ची की मौत: घटना के बारे में लोगों ने बताया कि स्कूल के शौचालय में ताला बंद रहने के कारण दो बच्ची स्कूल से के बगल में बांसबाड़ी में शौच के लिए गयी थी. शौच के बाद तालाब के पास गई थी. इसी दौरान पैर फिसल गया. दोनों बच्ची तलाब में डूब गई जिससे दोनों की मौत हो गयी.

"स्कूल के शौचालय में ताला लगाकर रखा जाता है. शौचलाय में सिर्फ शिक्षक और शिक्षिका जाती है. जब बच्ची डूब गयी है इसके बाद शौचालय खोला गया है ताकि हंगामा ना हो. शिक्षक सिर्फ मोबाइल चलाने व्यस्त रहता है. स्कूल में पढ़ाई भी नहीं होती है." -चंदन कुमार साह, परिजन

घटना से लोग हुए आक्रोशितः घटना के बाद से आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कूल प्रबंधक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. घटनास्थल पर केनगर सीओ दिवाकर कुमार, थानाध्यक्ष नवनीत कुमार गुप्ता, गोकुलपुर पंचायत के मुखिया नीरज कुमार लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद लोग शांत हुए.

स्कूल प्रबंधक पर कार्रवाई की मांगः लोगों ने बताया कि स्कूल प्रशासन की ओर से मनमानी की जाती है. स्कूल में शौचालय रहने के बावजूद ताला लगाकर रखा जाता है. अगर शौचालय में ताला लगा नहीं होता तो आज दोनों बच्ची जिंदा होती. इस घटना से अन्य बच्चों के परिजन सहम गए हैं और स्कूल प्रबंधक पर कार्रवाई की मांग की है.

हेडमास्टर ने आरोप को बताया निराधारः इधर, घटना को लेकर स्कूल के हेड मास्टर ने आरोप को निराधार बताया है. हेडमास्टर का कहना है कि स्कूल के शौचालय में ताला बंद नहीं रहता है. स्कूल आने के साथ ही शौचालय को खुलवा दिया जाता है. बच्चे उधर क्या करने गए थे इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है.

"मध्याह्न भोजन का समय था. बच्चे खाना खा रहे थे. स्कूल के बगल में गड्ढा है. हमलोगों को बाद जनकारी मिली कि कुछ बच्चे उधर गए हैं. जब हमलोग पहुंचे तो पता चला कि पैर फिसल गया. शौचालय के लिए गए थे या किस लिए गए थे इसकी जानकारी नहीं है. शौचालय में ताला लगाने का आरोप निराधार है." -हेड मास्टर

यह भी पढ़ेंः बेगूसराय में 3 बच्चों की डूबने से मौत, एक की तालाश जारी, गंडक नदी में नहाने गए थे सभी - Children Drowned In begusarai

पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया में स्कूल प्रशासन की लापरवाही से दो बच्ची की मौत हो गयी. घटना केनगर थानाक्षेत्र के गोकुलपुर पंचायत की है. मृतका की पहचान अंजली(10) पिता चन्दन कुमार उर्फ टुनटुन साह गोकुलपुर अलीनगर वार्ड-9 निवासी और सोनाक्षी कुमारी(8) पिता बबलू साह के रूप में हुई है.

पूर्णिया में डूबने से बच्ची की मौत: घटना के बारे में लोगों ने बताया कि स्कूल के शौचालय में ताला बंद रहने के कारण दो बच्ची स्कूल से के बगल में बांसबाड़ी में शौच के लिए गयी थी. शौच के बाद तालाब के पास गई थी. इसी दौरान पैर फिसल गया. दोनों बच्ची तलाब में डूब गई जिससे दोनों की मौत हो गयी.

"स्कूल के शौचालय में ताला लगाकर रखा जाता है. शौचलाय में सिर्फ शिक्षक और शिक्षिका जाती है. जब बच्ची डूब गयी है इसके बाद शौचालय खोला गया है ताकि हंगामा ना हो. शिक्षक सिर्फ मोबाइल चलाने व्यस्त रहता है. स्कूल में पढ़ाई भी नहीं होती है." -चंदन कुमार साह, परिजन

घटना से लोग हुए आक्रोशितः घटना के बाद से आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कूल प्रबंधक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. घटनास्थल पर केनगर सीओ दिवाकर कुमार, थानाध्यक्ष नवनीत कुमार गुप्ता, गोकुलपुर पंचायत के मुखिया नीरज कुमार लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद लोग शांत हुए.

स्कूल प्रबंधक पर कार्रवाई की मांगः लोगों ने बताया कि स्कूल प्रशासन की ओर से मनमानी की जाती है. स्कूल में शौचालय रहने के बावजूद ताला लगाकर रखा जाता है. अगर शौचालय में ताला लगा नहीं होता तो आज दोनों बच्ची जिंदा होती. इस घटना से अन्य बच्चों के परिजन सहम गए हैं और स्कूल प्रबंधक पर कार्रवाई की मांग की है.

हेडमास्टर ने आरोप को बताया निराधारः इधर, घटना को लेकर स्कूल के हेड मास्टर ने आरोप को निराधार बताया है. हेडमास्टर का कहना है कि स्कूल के शौचालय में ताला बंद नहीं रहता है. स्कूल आने के साथ ही शौचालय को खुलवा दिया जाता है. बच्चे उधर क्या करने गए थे इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है.

"मध्याह्न भोजन का समय था. बच्चे खाना खा रहे थे. स्कूल के बगल में गड्ढा है. हमलोगों को बाद जनकारी मिली कि कुछ बच्चे उधर गए हैं. जब हमलोग पहुंचे तो पता चला कि पैर फिसल गया. शौचालय के लिए गए थे या किस लिए गए थे इसकी जानकारी नहीं है. शौचालय में ताला लगाने का आरोप निराधार है." -हेड मास्टर

यह भी पढ़ेंः बेगूसराय में 3 बच्चों की डूबने से मौत, एक की तालाश जारी, गंडक नदी में नहाने गए थे सभी - Children Drowned In begusarai

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.