रांचीः झारखंड की राजधानी रांची ने नशे के कारोबार पर लगातार नकेल कसी जा रही है. रांची एससपी चंदन कुमार सिन्हा की अगुवाई में नशे के तस्करों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. इसी क्रम में रांची के दो थाना क्षेत्रों से भारी मात्रा में ब्राउन शुगर बरामद किया गया है. रांची के अरगोड़ा और विधानसभा थाना क्षेत्र से एक हजार पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ दो ड्रग पैडलर्स को गिरफ्तार किया गया है.
हॉट स्पॉट चिन्हित कर की जा रही कार्रवाई
राजधानी में नशे के तस्करों पर लगाम लगाने के लिए कार्रवाई तेज कर दी गई है. इसी कड़ी में रांची पुलिस ने कुख्यात ड्रग पैडलर शिशुपाल लोहरा के विधानसभा थाना क्षेत्र स्थित ठिकाने पर छापेमारी कर 900 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया. शिशुपाल के घर में वासिंग मशीन में छुपा कर ब्राउन शुगर रखा गया था. मौके से पुलिस ने शिशुपाल के साथ उसकी पत्नी और मां को भी हिरासत में लिया है. वहीं अरगोड़ा थाना क्षेत्र के कडरू से भी दो ड्रग पैडलर्स को गिरफ्तार किया गया है. इन दोनों के पास से 100 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया है.
आधा दर्जन बार जेल गया फिर भी पूरा परिवार करता है ड्रग्स का धंधा
रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि नशे के तस्करों के खिलाफ रांची पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. इस बार 1000 ब्राउन शुगर बरामद किया गया है. सबसे ज्यादा ब्राउन शुगर विधानसभा थाना क्षेत्र के नया सराय से बरामद किया गया है. यहां पर आधा दर्जन बार जेल जा चुके ड्रग पैडलर शिशुपाल लोहार का पूरा परिवार ही ब्राउन शुगर बेच रहा था. मौके से ही शिशुपाल लोहार, उसकी पत्नी और उसकी मां को शिकंजे में लिया गया है. वहीं अरगोड़ा थाना क्षेत्र से भी 100 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया है और दो ड्रग पैडलर्स को गिरफ्तार किया गया है.
इसे भी पढ़ें- गुमला में ब्राउन शुगर के साथ एक कुख्यात सरगना गिरफ्तार, भेजा गया जेल
इसे भी पढ़ें- गुमला में पिस्टल और ब्राउन शुगर के एक गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल - Accused Arrested Sent In Jail