गया : बिहार के गया में सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई है. दोनों युवक शादी समारोह में शिरकत करने के बाद बाइक से अपने घर लौट रहे थे. इसी क्रम में एक ट्रैक्टर ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई. वहीं, सड़क हादसे में मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है.
गया में सड़क हादसे में दो की मौत : यह घटना गया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में घटित हुई है. जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना अंतर्गत काला रिसॉर्ट में एक शादी समारोह आयोजित थी. शादी समारोह में शामिल होने मुफस्सिल थाना अंतर्गत जगदीशपुर और अबगिला के रहने वाले दो युवक मोहम्मद इरफान और मोहम्मद यासीन कुरेशी गए थे. शादी समारोह से लौटने के दौरान गया-नवादा रोड स्थित मानपुर ब्लॉक के समीप एक ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. इस घटना में दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
परिजनों में मचा कोहराम : वहीं, घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृत दोनों युवकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है. मृतकों की पहचान मोहम्मद इरफान जगदीशपुर निवासी और मोहम्मद यासीन कुरेशी अबगिला निवासी के रूप में हुई है. बताया जाता है, कि दोनों युवक दोस्त थे और शादी समारोह में शामिल होने के लिए मानपुर स्थित काला रिसॉर्ट में गए थे. शादी समारोह में शिरकत कर लौटने के दौरान ट्रैक्टर की चपेट में उनकी बाइक आ गई और दोनों की मौत हो गई.
''सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हुई है. यह घटना मानपुर ब्लॉक मोड़ के समीप घाटी. दोनों युवक एक शादी समारोह में शिरकत कर अपने घर को लौट रहे थे. इस बीच मानपुर ब्लॉक के पास ट्रैक्टर की चपेट में आने से यह घटना हुई. प्रशासन के द्वारा मृतक के आश्रित परिवार को मुआवजा की राशि देने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है.''- रघुनाथ प्रसाद, थानाध्यक्ष, मुफस्सिल
ये भी पढ़ें :-
गया में तेज रफ्तार हाईवा ने युवक को कुचला, मौके पर ही चली गई जान