बक्सर: बिहार के बक्सर में होली मनाने के बाद गंगा नदी में नहाने गए दो युवक की डूबने से मौत हो गई. घटना औधोगिक थाना क्षेत्र के उमरपुर गांव की है. जहां होली का रंग खेलकर गंगा नदी में स्थान करने के दौरान एक ही गांव के दो युवकों का गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई है. इस घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है. गंगा घाट से लेकर गांव तक परिजनों के चीत्कार से पूरा इलाका में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
बक्सर में डूबने से दो युवकों की मौत: बताया जा रहा है कि होली खेलकर दोनों युवक नदी में नहाने गए. इसी दौरान दो युवकों का पैर अचानक फिसल गया और वे गहरे पानी में चले गए. सूचना पर औद्योगिक थाने की पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों शवों को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है.
होली का जश्न मातम में बदला: बताया जाता है कि औधोगिक थाना क्षेत्र के मंझरिया गांव निवासी बीरा राम का 19 वर्षीय सुजीत कुमार और दिग्विजय कुमार का 19 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार उमरपुर गांव के गंगा घाट पर स्नान करने के दौरान अचानक वह डूबने लगे. स्नान कर रहे लोग कुछ समझ पाते तब तक वह डूब गये.
"हृदय विदारक इस घटना के बाद परिजनों के चीत्कार से चारों तरफ मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. उमरपुर गांव के गंगा घाट पर स्नान करने के दौरान यह घटना घटी है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है." -अविनाश कुमार, थाना प्रभारी, औधोगिक थाना
ये भी पढ़ें
Buxar News: गंगा में डूबे दो युवकों का शव 24 घंटे बाद बरामद, एक साथ 6 साथी नहाने गए थे
बक्सर में मुंडन संस्कार के दौरान गंगा नदी में हादसा, दो हिस्सो में टूटी नाव डूबी