नालंदा: बिहार में लापरवाही बरतने के कारण रोजाना किसी ना किसी जिले से मौत की खबर सामने आती रहती है. ताजा मामला बिहार के नालंदा जिले का है. जहां सड़क हादसे में कार सवार की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई है.
JCB की मदद से शव बाहर निकाला: मिली जानकारी के अनुसार, घटना रहुई थाना क्षेत्र बिहटा-सरमेरा स्टेट हाइवे 78 पर घटी. जहां ट्रक और स्कोर्पियो की भीषण टक्कर में स्कोर्पियो चालक की दर्दनाक मौत हो गई. टक्कर इतना जबरदसत थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए. घटना की जानकारी मिलते ही रहुई थाना की पुलिस मौके पर पहुंच घंटों मशक़्क़त के बाद JCB की मदद से स्कोर्पियो चालक के शव को बाहर निकाला गया. हालांकि मृतक स्कोर्पियो चालक की पहचान अभी नहीं हो पाई है. सड़क हादसे को देखने आसपास के ग्रामीणों व राहगीरों की भीड़ लग गई.
ट्रक चालक फरार: स्थानीय लोगों की मानें तो शेखपुरा से गिट्टी लदा ट्रक पटना की ओर जा रहा था. जबकि स्कॉर्पियो पटना से शेखपुरा की तरफ जा रहा था. इसी दौरान रहुई थाना क्षेत्र के सोसंदी मोड़ पर दोनों की भीषण टक्कर हो गई. वहीं, घटना के बाद ट्रक चालक मौक़े का फायदा उठाकर भाग निकला है जबकि पुलिस गाड़ी को जब्त कर अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है.
किशोर की डूबने से मौत: वहीं, बिहार थाना क्षेत्र के धनेश्वर घाट स्थित छठ घाट से एक किशोर का शव बरामद हुआ है. परिजनों की मानें तो वह कल सुबह से ही लापता था और कमरुद्दीन गंज मोहल्ले में किराए के मकान में परिवार वालों के साथ रहता था. किशोर मॉडल मध्य विद्यालय में 5वीं कक्षा का छात्र था. घर से छोटी बहन और भाई को बोलकर निकला था कि आम तोड़ने जा रहे हैं उसके बाद वापस नहीं लौटा.
तालाब से मिला शव: देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन की लेकिन वह नहीं मिला, जिसकी शिकायत थाने में भी की गई. इस बीच तालाब के बगल में निर्माण कार्य में लगे लोगों ने एक शव को उपलाता हुआ देखा. जिसके बाद स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी गई.
हलवाई का काम करता था: सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को छठ घाट से निकाल कर सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया. जहां डॉक्टर ने जांच उपरांत किशोर को मृत घोषित कर दिया. मृतक किशोर की पहचान कमरुद्दीनगंज में किराए के मकान में रहकर हलवाई का काम करने वाले सोनू राम के 13 वर्षीय पुत्र राजा कुमार के रूप में हुआ है. फिल्हाल पुलिस शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम करा अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है.
इसे भी पढ़े- छपरा में बाइक और बोलेरो की टक्कर, एक शिक्षक की मौत, दो घायल - ROAD ACCIDENT IN CHAPRA