ETV Bharat / state

शेयर बाजार और स्टॉक मार्केट को लेकर रांची में कार्यक्रम का आयोजन, मार्केट गुरु अनिल कुमार सिंघवी ने लोगों को विस्तार से दी जानकारी - Program on share market - PROGRAM ON SHARE MARKET

Program on share market. रांची में शेयर बाजार और स्टॉक मार्केट के प्रति लोगों में जिज्ञासा बढ़ाने के लिए दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें मार्केट गुरु अनिल कुमार सिंघवी मुख्य रूप से शामिल हुए.

Program on share market
कार्यक्रम के दौरान कमेटी के लोगों के साथ अनिल कुमार सिंघवी (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 23, 2024, 7:30 AM IST

Updated : Jun 23, 2024, 8:13 AM IST

रांची: शेयर बाजार और स्टॉक मार्केट में निवेश के प्रति लोगों की रुचि बढ़ाने के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंट्स कमेटी की ओर से समृद्धि नामक रांची में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मार्केट गुरु के नाम से मशहूर अनिल कुमार सिंघवी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. कैपिटल गुरु अनिल कुमार सिंघवी को सुनने के लिए राज्य भर से चार्टर्ड अकाउंटेंट्स और शेयर बाजार में निवेश करने वाले लोग कार्यक्रम में पहुंचे.

मार्केट गुरु अनिल कुमार सिंघवी ने लोगों को दी जानकारी (ईटीवी भारत)

कार्यक्रम के संयोजक रंजीत कुमार गगोड़िया ने बताया कि राज्य के चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की जानकारी बढ़ाने के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ग्रुप की ओर से समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. ऐसे कार्यक्रमों में शेयर बाजार में आए बदलावों के बारे में भी जानकारी बढ़ाई जाती है. उन्होंने बताया कि इसी के तहत इस बार द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की कैपिटल मार्केट और फाइनेंशियल मार्केट कमेटी की ओर से दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें बताया जा रहा है कि कैसे चार्टर्ड अकाउंटेंट्स अपने ग्राहकों को अधिक से अधिक निवेश करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं. कार्यक्रम में आए दर्शकों को पूंजी बाजार के बारे में विशेष जानकारी देने के लिए कैपिटल गुरु के नाम से मशहूर अनिल सिंघवी ने लोगों को संबोधित किया और बताया कि किस तरह से ज्यादा से ज्यादा निवेश करके लाभ कमाया जा सकता है.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद अनिल कुमार सिंघवी ने कहा कि अमृत काल में भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है. अगले 20 से 25 सालों में भारत की अर्थव्यवस्था काफी तेजी से बढ़ने वाली है. इसलिए वह चाहते हैं कि देश के बड़े से बड़े और छोटे से छोटे निवेशक निवेश करें. अनिल सिंघवी ने कहा कि जिस तरह से भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है, अर्थव्यवस्था के जानकार लोग चाहते हैं कि लोग किसी अच्छे चार्टर्ड अकाउंटेंट से सलाह लेकर बाजार को समझें और अपने पैसे को अच्छे म्यूचुअल फंड या शेयर बाजार में निवेश करें.

साथ ही उन्होंने कहा कि कई बार जानकारी के अभाव में लोग शॉर्टकट अपनाना चाहते हैं, लेकिन जरूरी है कि लोग शेयर बाजार की बारीकियों को समझें, तभी वह शेयर बाजार से लाभ उठा पाएंगे. मार्केट गुरु अनिल कुमार सिंघवी को सुनने आए चार्टर्ड अकाउंटेंट कुणाल का कहना है कि आज के सेमिनार में विशेषज्ञों की बातें सुनने के बाद यह बात स्पष्ट हो गई कि जब भी शेयर बाजार में निवेश करें तो लंबे समय के लिए करें, तभी अच्छा रिटर्न मिल सकता है. कम अवधि के निवेश पर ज्यादा फोकस न करें, इसे साइड बिजनेस की तरह देखें.

चार्टर्ड अकाउंटेंट कुणाल कुमार ने कहा कि बिहार झारखंड में ज्यादातर लोग कम समय के लिए निवेश करते हैं और ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते हैं, लेकिन आज के सेमिनार में आए विशेषज्ञों की बातें सुनने के बाद लोग लंबे समय के लिए निवेश करने के लिए प्रेरित होंगे. कार्यक्रम में आए सभी निवेशकों ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से शेयर बाजार में रुचि रखने वाले लोगों का ज्ञान तो बढ़ता ही है, साथ ही निवेश के प्रति लोग जागरूक भी होते हैं. वही कैपिटल गुरु के साथ तस्वीर खिंचवाने के लिए कई युवा व्यवसायी सेल्फी लेते नजर आए.

यह भी पढ़ें: क्या टेक कंपनियों का बुरा दौर खत्म हो गया? जानें Accenture के Q3 नतीजों का इंडियन IT स्टॉक पर असर - IT stocks jump in India

यह भी पढ़ें: तेजी के साथ खुलने के बाद गिरा बाजार, सेंसेक्स 152 अंक ऊपर, निफ्टी 23,600 से नीचे - Stock Market Update

यह भी पढ़ें: रिकॉर्ड पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 171 अंक ऊपर, निफ्टी 23,550 के पार - Stock Market Closing

रांची: शेयर बाजार और स्टॉक मार्केट में निवेश के प्रति लोगों की रुचि बढ़ाने के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंट्स कमेटी की ओर से समृद्धि नामक रांची में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मार्केट गुरु के नाम से मशहूर अनिल कुमार सिंघवी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. कैपिटल गुरु अनिल कुमार सिंघवी को सुनने के लिए राज्य भर से चार्टर्ड अकाउंटेंट्स और शेयर बाजार में निवेश करने वाले लोग कार्यक्रम में पहुंचे.

मार्केट गुरु अनिल कुमार सिंघवी ने लोगों को दी जानकारी (ईटीवी भारत)

कार्यक्रम के संयोजक रंजीत कुमार गगोड़िया ने बताया कि राज्य के चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की जानकारी बढ़ाने के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ग्रुप की ओर से समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. ऐसे कार्यक्रमों में शेयर बाजार में आए बदलावों के बारे में भी जानकारी बढ़ाई जाती है. उन्होंने बताया कि इसी के तहत इस बार द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की कैपिटल मार्केट और फाइनेंशियल मार्केट कमेटी की ओर से दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें बताया जा रहा है कि कैसे चार्टर्ड अकाउंटेंट्स अपने ग्राहकों को अधिक से अधिक निवेश करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं. कार्यक्रम में आए दर्शकों को पूंजी बाजार के बारे में विशेष जानकारी देने के लिए कैपिटल गुरु के नाम से मशहूर अनिल सिंघवी ने लोगों को संबोधित किया और बताया कि किस तरह से ज्यादा से ज्यादा निवेश करके लाभ कमाया जा सकता है.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद अनिल कुमार सिंघवी ने कहा कि अमृत काल में भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है. अगले 20 से 25 सालों में भारत की अर्थव्यवस्था काफी तेजी से बढ़ने वाली है. इसलिए वह चाहते हैं कि देश के बड़े से बड़े और छोटे से छोटे निवेशक निवेश करें. अनिल सिंघवी ने कहा कि जिस तरह से भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है, अर्थव्यवस्था के जानकार लोग चाहते हैं कि लोग किसी अच्छे चार्टर्ड अकाउंटेंट से सलाह लेकर बाजार को समझें और अपने पैसे को अच्छे म्यूचुअल फंड या शेयर बाजार में निवेश करें.

साथ ही उन्होंने कहा कि कई बार जानकारी के अभाव में लोग शॉर्टकट अपनाना चाहते हैं, लेकिन जरूरी है कि लोग शेयर बाजार की बारीकियों को समझें, तभी वह शेयर बाजार से लाभ उठा पाएंगे. मार्केट गुरु अनिल कुमार सिंघवी को सुनने आए चार्टर्ड अकाउंटेंट कुणाल का कहना है कि आज के सेमिनार में विशेषज्ञों की बातें सुनने के बाद यह बात स्पष्ट हो गई कि जब भी शेयर बाजार में निवेश करें तो लंबे समय के लिए करें, तभी अच्छा रिटर्न मिल सकता है. कम अवधि के निवेश पर ज्यादा फोकस न करें, इसे साइड बिजनेस की तरह देखें.

चार्टर्ड अकाउंटेंट कुणाल कुमार ने कहा कि बिहार झारखंड में ज्यादातर लोग कम समय के लिए निवेश करते हैं और ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते हैं, लेकिन आज के सेमिनार में आए विशेषज्ञों की बातें सुनने के बाद लोग लंबे समय के लिए निवेश करने के लिए प्रेरित होंगे. कार्यक्रम में आए सभी निवेशकों ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से शेयर बाजार में रुचि रखने वाले लोगों का ज्ञान तो बढ़ता ही है, साथ ही निवेश के प्रति लोग जागरूक भी होते हैं. वही कैपिटल गुरु के साथ तस्वीर खिंचवाने के लिए कई युवा व्यवसायी सेल्फी लेते नजर आए.

यह भी पढ़ें: क्या टेक कंपनियों का बुरा दौर खत्म हो गया? जानें Accenture के Q3 नतीजों का इंडियन IT स्टॉक पर असर - IT stocks jump in India

यह भी पढ़ें: तेजी के साथ खुलने के बाद गिरा बाजार, सेंसेक्स 152 अंक ऊपर, निफ्टी 23,600 से नीचे - Stock Market Update

यह भी पढ़ें: रिकॉर्ड पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 171 अंक ऊपर, निफ्टी 23,550 के पार - Stock Market Closing

Last Updated : Jun 23, 2024, 8:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.