डीग. जिले में मंगलवार देर रात को पुलिस और साइबर ठग के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस की ओर से फायरिंग में साइबर ठगों को गोली लग गई, जिससे वो घायल हो गए. इसके बाद उनका भरतपुर अस्पताल में इलाज कराया गया. पुलिस आरोपियों को अनुसंधान के लिए लेकर गई थी, जहां आरोपियों ने कांस्टेबल की रिवॉल्वर छीनकर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया. इसपर पुलिस ने दोनों साइबर ठगों के पैरों में गोली मारी.
पिस्टल छीनकर की फायरिंग : डीग एसपी राजेश मीणा ने बताया कि गिरफ्तार दिलावर और कबीर के परिजनों की ओर से साक्ष्य के रूप में वांछित मोबाइल, सिम एवं नकदी को खुर्द-बुर्द करने की सम्भावना को देखते हुए रात्रि के समय पुलिस टीम गांव टायरा के जंगलों में स्थित पहाड़ पर पहुंचा. यहां एक पत्थर के नीचे थैली रखी हुई मिली, जिसे खोलकर देखा तो उसमें 16 सिम कार्ड, एक मोबाइल फोन और एक लाख रुपए थे. दिलावर और कबीर इसे ठगी करने के लिए उपयोग में लेते थे. मौके से आरोपियों को पुलिस वाहन में बिठाने के लिए ले जाने के दौरान कांस्टेबल को धक्का देकर पोच में लगी पिस्टल को दिलावर ने छीन लिया. इतना ही नहीं उसने पुलिस जाप्ते पर ताबड़तोड़ फायर भी किए.
पढ़ें. धौलपुर में पुलिस और डकैत के बीच मुठभेड़, इनामी डकैत राजवीर को लगी गोली - Police Encounter in Dholpur
ठगों के पैरों में लगी गोली : एसएचओ ने हवाई फायर कर आरोपियों को चेतावनी दी, लेकिन दोनों आरोपी नहीं रुके. इसपर थानाधिकारी और पुलिस दल ने स्वयं की रक्षा के लिए सरकारी पिस्टल से चार राउंड फायर किए. फायरिंग में एक गोली दिलावर के बाएं पैर और एक गोली कबीर के दाहिने पैर में लगी. दोनों मौके पर घायल होकर गिर गए. इसके बाद पुलिस ने पिस्टल को अपने कब्जे में लिया और घायल आरोपियों को सीएचसी कामां ले जाया गया. उन्हें प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.