जामताड़ा: बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों को झांसे में लेकर साइबर ठगी करने वाले दो साइबर अपराधी को जामताड़ा साइबर थाना की टीम ने पकड़ा हैं. इन दोनों पास से कई मोबाइल फोन, फर्जी सिमकार्ड समेत कई सामान बरामद किये गये हैं. ये लोग ऑनलाइन पेमेंट के नाम ठगी करते थे.
जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस ने सूचना पाकर मंगलवार को कर्माटांड़ थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव में छापा मारा. साइबर अपराधियों के अड्डे पर हुई कार्रवाई में रंगेहाथों दो साइबर अपराधियों को पकड़ा गया. पुलिस द्वारा पकड़े गए साइबर अपराधी का नाम रानू मंडल और पंकज मंडल बताया गया है. इन दोनों के पास से 6 मोबाइल फोन, 8 सिमकार्ड, 1 एटीएम कार्ड और एक बैंक पासबुक बरामद किया है.
केवाईसी अपडेट का फर्जी लिंक भेजकर एक साथ कई लोगों से ठगीः
इन साइबर अपराधी के बारे में बताया जाता है कि ये अपराधी बिहार और यूपी के लोगों को निशाना बनाते थे. ये अपराधी एक साथ कई लोगों को ऑनलाइन पेमेंट एप का केवाईसी अपडेट करने के नाम पर फर्जी लिंक भेजते थे. जिसके बाद लोगों द्वारा लिंक को खुलवाकर ऑनलाइन पेमेंट एप में केवाईसी अपडेट के नाम पर यूजर और पासवर्ड से ओटीपी प्राप्त कर लेते थे. इसके बाद नेटबैंकिंग के माध्यम से संबंधित बैंक खाता से पैसे उड़ा लेते थे. जिसके लेकर पुलिस को सूचना मिली थी कि डुमरिया गांव में साइबर अपराध को अंजाम दिया जा रहा है. इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया और दोनों अपराधियों को पकड़ लिया.
डीएसपी ने दी जानकारीः
जामताड़ा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने लाहोड़ी ने पकड़े गए साइबर अपराधियों के बारे में जानकारी मीडिया के साझा की. डीएसपी ने बताया कि पकड़े गए साइबर अपराधी झारखंड के अलावा बिहार और यूपी के लोगों को निशाना बनाते थे. ये फर्जी लिंक भेज कर केवाईसी अपडेट के नाम पर ऑनलाइन पेमेंट एप के जरिए साइबर अपराध को अंजाम देते थे. डीएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि इन अपराधियों के द्वारा अब तक 50 से 60 हजार रुपये की साइबर ठगी करने का पता चला है, आगे उनसे जब्त मोबाइल को भी खंगाला जा रहा है जिससे उनके द्वारा ठगी के लिए इस्तेमाल में लायी गयी थी. फिलहाल दोनों साइबर अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने साइबर थाना में मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए न्यायिक अभिरक्षा के तहत जामताड़ा जेल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें- यूपी पुलिस की जामताड़ा में छापेमारी, दो साइबर अपराधी गिरफ्तार, 65 लाख रुपए की साइबर ठगी का है मामला
इसे भी पढे़ं- जामताड़ा में पांच साइबर अपराधी गिरफ्तार, तेलंगाना, यूपी और बिहार के लोगों से की थी लाखों की ठगी
इसे भी पढ़ें- साइबर ठगी के पैसों से करता था मोबाइल का कारोबार, क्राइम ब्रांच ने दबोचा