ETV Bharat / state

गया में वज्रपात की चपेट में आने से 2 चचेरे भाइयों की मौत, मवेशी चराने गए थे दोनों - Lightning In Gaya

Death Due To Lightning In Gaya: गया में आसमानी बिजली गिरने से दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई. परिजनों के मुताबिक दोनों मवेशी चराने गए थे, उसी दौरान दोनों वज्रपात की चपेट में आ गए.

Lightning In Gaya
गया में वज्रपात (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 25, 2024, 8:48 AM IST

गया: बिहार के गया में वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गई है. दोनों नाबालिग बताए जाते हैं. घटना गया जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र के गुदिया गांव की है. बताया जा रहा है कि दोनों रिश्ते में चचेरे भाई थे. यह मवेशियों को चराने के लिए बधार की ओर गए थे, उसी दौरान अचानक बारिश होने लगी. इसी बीच हुए वज्रपात में दोनों की जान चली गई.

"12 वर्षीय प्रिंस कुमार और 17 वर्षीय प्रदीप कुमार मवेशी लेकर गांव के बधार की ओर गए थे. बधार की ओर मवेशी चराने के दौरान अचानक तेज बारिश होने लगी. बारिश को देखते हुए एक जगह पर रुक गए, इसी बीच अचानक वज्रपात हो गया."- मृतक के परिजन

Lightning In Gaya
गया में वज्रपात से चचेरे भाइयों की मौत (ETV Bharat)

अस्पताल में दोनों मृत घोषित: इस घटना का पता चलते ही गांव में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. घटना के बाद गांव के लोग तुरंत दोनों को इमामगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. दो चचेरे भाइयों की मौत की खबर मिलते ही गांव में मातम पसर गया. बताया जाता है कि मृतक 12 वर्षीय प्रिंस के पिता मजदूरी का काम करते हैं. दूसरे प्रदेश में वह काम करते हैं.

पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग: गांव वालों के अनुसार मृतकों में 12 वर्षीय प्रिंस कुमार (पिता अजय यादव) और 17 वर्षीय प्रदीप कुमार (पिता जगदीश यादव) शामिल है. यह दोनों काफी गरीब परिवार से थे. लोगों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है. दोनों चचेरे भाइयों की मौत के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं, पुलिस ने घटना की जानकारी के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. फिलहाल इस घटना के बाद पीड़ित परिवार में चीत्कार मचा हुआ है.

क्या बोले थानाध्यक्ष?: "इस संबंध में इमामगंज थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि वज्रपात से दो की मौतें हुई है. मृतक दोनों रिश्ते में चचेरे भाई थे. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है."- अमित कुमार, थानाध्यक्ष, इमामगंज थाना

ये भी पढ़ें:

धान की रोपनी करने के दौरान गिरी आसमानी बिजली, वज्रपात की चपेट में आने से 2 युवकों की मौत - Death Due To Lightning In Gaya

गया में वज्रपात से पांच लोगों की मौत, तीन लोग अस्पताल में भर्ती - Lightning In Gaya

गया में वज्रपात का कहर, 3 लोगों की मौत, कई मवेशी झुलसे - Lightning in Bihar

गया: बिहार के गया में वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गई है. दोनों नाबालिग बताए जाते हैं. घटना गया जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र के गुदिया गांव की है. बताया जा रहा है कि दोनों रिश्ते में चचेरे भाई थे. यह मवेशियों को चराने के लिए बधार की ओर गए थे, उसी दौरान अचानक बारिश होने लगी. इसी बीच हुए वज्रपात में दोनों की जान चली गई.

"12 वर्षीय प्रिंस कुमार और 17 वर्षीय प्रदीप कुमार मवेशी लेकर गांव के बधार की ओर गए थे. बधार की ओर मवेशी चराने के दौरान अचानक तेज बारिश होने लगी. बारिश को देखते हुए एक जगह पर रुक गए, इसी बीच अचानक वज्रपात हो गया."- मृतक के परिजन

Lightning In Gaya
गया में वज्रपात से चचेरे भाइयों की मौत (ETV Bharat)

अस्पताल में दोनों मृत घोषित: इस घटना का पता चलते ही गांव में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. घटना के बाद गांव के लोग तुरंत दोनों को इमामगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. दो चचेरे भाइयों की मौत की खबर मिलते ही गांव में मातम पसर गया. बताया जाता है कि मृतक 12 वर्षीय प्रिंस के पिता मजदूरी का काम करते हैं. दूसरे प्रदेश में वह काम करते हैं.

पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग: गांव वालों के अनुसार मृतकों में 12 वर्षीय प्रिंस कुमार (पिता अजय यादव) और 17 वर्षीय प्रदीप कुमार (पिता जगदीश यादव) शामिल है. यह दोनों काफी गरीब परिवार से थे. लोगों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है. दोनों चचेरे भाइयों की मौत के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं, पुलिस ने घटना की जानकारी के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. फिलहाल इस घटना के बाद पीड़ित परिवार में चीत्कार मचा हुआ है.

क्या बोले थानाध्यक्ष?: "इस संबंध में इमामगंज थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि वज्रपात से दो की मौतें हुई है. मृतक दोनों रिश्ते में चचेरे भाई थे. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है."- अमित कुमार, थानाध्यक्ष, इमामगंज थाना

ये भी पढ़ें:

धान की रोपनी करने के दौरान गिरी आसमानी बिजली, वज्रपात की चपेट में आने से 2 युवकों की मौत - Death Due To Lightning In Gaya

गया में वज्रपात से पांच लोगों की मौत, तीन लोग अस्पताल में भर्ती - Lightning In Gaya

गया में वज्रपात का कहर, 3 लोगों की मौत, कई मवेशी झुलसे - Lightning in Bihar

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.