सरायकेला: जिले के खरसावां थाना क्षेत्र अंतर्गत कृष्णापुर पंचायत के गुटुसाई मे रविवार शाम 4 बजे खेलते खेलते दो नाबालिग बिजली के तार के संपर्क में आ गए, जिसके चलते उन्हें जोरदार करंट लग गई और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. घटना के तुरंत बाद परिजनों द्वारा स्थानीय लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल सरायकेला लाया गया. जहां चिकित्सकों ने पूर्व से ही मृत्यु होने की सूचना दी. मृतक में 13 वर्षीय रुक्मणी सामड एवं एवं 12 वर्षीय खुनी बानरा शामिल हैं. मृतक रुक्मणी सामड राजनगर प्रखंड के कोलाबाडिया गांव की है, वह अपने मां सुकरमनी के साथ मौसी के घर आई थी. जबकि अन्य नाबालिग बीरू बानरा का पुत्र है, जो उसी गांव का है. बताया जाता है कि बच्चे जिस बिजली तार के संपर्क में आए वह बिजली के पोल से घर तक सप्लाई की जाने वाली तार थी जो काफी नीचे झूल रही थी.
खरसावां विधायक ने जताया शोक
विधायक दशरथ गागराई ने घटना को लेकर शोक जताया. विधायक ने कहा कि वह इस घटना से काफी मर्माहत है. उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए मृतक के परिवारों के प्रति संवेदना जताया है. वहीं, विधायक के प्रयास से बच्चों के शव का पोस्टमार्टम जल्द हो सका.
चेक डैम में डूबे बच्चों की तलाश जारी
आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आसंगी बस्ती स्थित खरकाई नदी के चेक डैम पर स्नान करने आए पांच नाबालिग युवकों में दो डूब गए है. घटना रविवार को अपराह्न 3 बजे की बताई जा रही है. घटना में डूबे दोनों नाबालिग आदित्य उर्फ भोलू महतो तथा गोलू उर्फ सुमित मोदी शामिल है. दोनों इच्छापुर लाइन टोला का रहनेवाला है. मौके पर आरआईटी थाना प्रभारी विनय कुमार अपने दलबल के साथ पहुंचे और डूबे दोनों युवकों की खोजबीन शुरू की. पुलिस नदी का पानी कम करने के लिए गाजिया चेकडैम बंद करने को लेकर निर्देश दिए है. वहीं, जमशेदपुर से एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है. पानी का काफी प्रेशर होने के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में दिक्कत आ रही है. पुलिस प्रशासन पानी कम होने कम होने का इंतजार कर रही है.
ये भी पढ़ें: मन्नत पूरा होने पर पिता ने 3500 किमी की धार्मिक पदयात्रा की, नाप डाले सुल्तानगंज से बाबा अमरनाथ तक
ये भी पढ़ें: पाकुड़ में पुलिस-छात्र झड़प पर राष्ट्रीय एससीएसटी आयोग का संज्ञान, शासन-प्रशासन से रिपोर्ट तलब