कुरुक्षेत्र: शाहबाद के गांव खरींडवा में बने जोहड़ में दो मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई. मृतक बच्चों की उम्र 10 और 11 साल बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार बच्चे दोपहर में घर से खेलने के लिए निकले थे. जब काफी समय तक वो घर वापस नहीं आए तो परिजनों ने उन्हें खोजना शुरू किया. जोहड़ के पास बच्चों के कपड़े देखकर ग्रामीणों ने जोहड़ में उतरकर उनकी तलाश शुरू की. काफी मशक्कत के बाद दोनों बच्चों के शव बाहर निकाले गये. वहीं बच्चों की मौत के बाद ग्रामीणों ने सरपंच पर आरोप लगाये हैं.
मृत बच्चे के पिता ने दी जानकारी: मृतक बच्चे के पिता सतीश ने बताया कि वह लाडवा अपने काम पर गया हुआ था. फोन पर सूचना मिली कि उनका बेटा और उसका साथी काफी देर से नहीं मिल रहे हैं. जिसके बाद वह भी मौके पर पहुंच गए और दोनों बच्चों की तलाश शुरू कर दी. कुछ देर बाद बच्चों के कपड़े जोहड़ के पास से बरामद हुए. फिलहाल दोनों बच्चों के शव को बरामद किया गया है.
सरपंच पर आरोप: ग्रामीणों ने बताया कि हर साल जोहड़ की सफाई की जाती है. लेकिन इस बार जोहड़ को 30-35 फीट गहरा खोद दिया गया है. उन्होंने सरपंच पर आरोप लगाया कि इस बार जोहड़ की सफाई के नाम पर मिट्टी निकाली गई है. लेकिन ज्यादा मिट्टी निकालने की वजह से जोहड़ काफी गहरा हो गया है. जिसमें करीब 30-35 फुट बरसात का पानी भर गया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सरपंच की लापरवाही की वजह से ये हादसा हुआ है.
पुलिस कर रही कार्रवाई: मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि दो बच्चों की जोहड़ में डूबने से मौत हो गई. ग्रामीणों द्वारा बच्चों को अस्पताल लाया गया. जहां उनकी मौत हो गई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक बच्चे के परिजन कार्रवाई की मांग कर रहे हैं और शव पुलिस को सौंपने से इंकार कर रहे हैं. फिलहाल जो कार्रवाई परिजन कराना चाहते हैं, उसे अमल में लाया जाएगा.
पूर्व मंत्री ने परिजनों को दिया आश्वासन: वहीं, मौके पर पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी भी पहुंचे और परिवार को इस दुख की घड़ी में दिलासा दिलाया. इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिजनों को आश्वासन दिया कि हर संभव मदद की सहायता दी जाएगी. गांव के सरपंच पर ग्रामीणों द्वारा आरोप लगाए गए की जोहड़ की ज्यादा खुदाई होने की वजह से पानी ज्यादा भर गया. जिसकी वजह से बच्चों की डूबने से मौत हो गई है.
ये भी पढ़ें: ईंट से भरे ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को कुचला, चाचा-भतीजे की मौके पर मौत - PANIPAT ROAD ACCIDENT