ETV Bharat / state

मैहर में संदिग्ध खसरे से दो स्कूली बच्चों की मौत से हड़कंप, 17 बच्चे संक्रमित, 8 गांवों के स्कूल बंद - measles fear schools shut

Measles Spread MP : मध्यप्रदेश के मैहर में संदिग्ध खसरे से एक स्कूल के दो बच्चों की मौत होने से हड़कंप मचा है. खसरे से 17 बच्चे संक्रमित बताए जा रहे हैं. खतरे को देखते हुए 8 गांवों के स्कूलों को 3 दिन के लिए बंद कर दिया गया है.

Measles Spread MP
मैहर में संदिग्ध खसरे से दो स्कूली बच्चों की मौत से हड़कंप
author img

By PTI

Published : Feb 19, 2024, 5:36 PM IST

Updated : Feb 19, 2024, 6:00 PM IST

मैहर (PTI)। मैहर जिले में संदिग्ध खसरे ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. जिला प्रशासन ने स्कूलों के लिए गाइडलाइन जारी की है. मैहर स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस खतरनाक बीमारी को और फैलने से रोकने के लिए एक मेडिकल टीम तैनात की गई है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एलके तिवारी ने कहा, "14 और 16 फरवरी को दो बच्चों, जिनमें से एक सात साल का था की संदिग्ध खसरे से मौत हो गई. खतरे को देखते हुए 8 गांवों में अन्य 17 बच्चे संक्रमित पाए गए." संक्रमित बच्चों में से 7 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

प्रभावित गांवों व आसपास सर्वे करने का आदेश

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) एलके तिवारी ने बताया कि एक रिपोर्ट के आधार पर कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग की टीमों को अलर्ट पर रखा है. प्रभावित गांवों में सभी सरकारी और निजी स्कूलों को सोमवार से तीन दिन के लिए बंद करने के आदेश कलेक्टर ने जारी कर दिए हैं. कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए हैं कि प्रभावित इन गांवों के 5 किमी के दायरे में बस्तियों का सर्वेक्षण करें. इसके साथ ही कलेक्टर ने प्रभावित इलाकों में किसी भी समारोह में बच्चों के इकट्ठा होने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है.

ये खबरें भी पढ़ें...

प्रभावित गांवों का दौरा करेगी WHO की टीम

स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि संक्रमित बच्चों के नमूने एकत्र कर जांच के लिए भोपाल स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) भेज दिए गए हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की एक टीम भी जल्द ही प्रभावित गांवों का दौरा करेगी. अस्पताल में भर्ती बच्चों का सघन चिकित्सा इकाई में इलाज चल रहा है. जिला प्रशासन ने ग्रामीणों को सलाह दी है कि खसरा संक्रमण होने की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें.

मैहर (PTI)। मैहर जिले में संदिग्ध खसरे ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. जिला प्रशासन ने स्कूलों के लिए गाइडलाइन जारी की है. मैहर स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस खतरनाक बीमारी को और फैलने से रोकने के लिए एक मेडिकल टीम तैनात की गई है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एलके तिवारी ने कहा, "14 और 16 फरवरी को दो बच्चों, जिनमें से एक सात साल का था की संदिग्ध खसरे से मौत हो गई. खतरे को देखते हुए 8 गांवों में अन्य 17 बच्चे संक्रमित पाए गए." संक्रमित बच्चों में से 7 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

प्रभावित गांवों व आसपास सर्वे करने का आदेश

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) एलके तिवारी ने बताया कि एक रिपोर्ट के आधार पर कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग की टीमों को अलर्ट पर रखा है. प्रभावित गांवों में सभी सरकारी और निजी स्कूलों को सोमवार से तीन दिन के लिए बंद करने के आदेश कलेक्टर ने जारी कर दिए हैं. कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए हैं कि प्रभावित इन गांवों के 5 किमी के दायरे में बस्तियों का सर्वेक्षण करें. इसके साथ ही कलेक्टर ने प्रभावित इलाकों में किसी भी समारोह में बच्चों के इकट्ठा होने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है.

ये खबरें भी पढ़ें...

प्रभावित गांवों का दौरा करेगी WHO की टीम

स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि संक्रमित बच्चों के नमूने एकत्र कर जांच के लिए भोपाल स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) भेज दिए गए हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की एक टीम भी जल्द ही प्रभावित गांवों का दौरा करेगी. अस्पताल में भर्ती बच्चों का सघन चिकित्सा इकाई में इलाज चल रहा है. जिला प्रशासन ने ग्रामीणों को सलाह दी है कि खसरा संक्रमण होने की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें.

Last Updated : Feb 19, 2024, 6:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.