यमुनानगर: आज सुबह शहर में दो कार देखते देखते ही जल कर राख हो गयी. कार मालिक का कहना है कि पास के सूखे पत्ते में लगायी आग से कार में आग लगी. इसको लेकर पुलिस को भी शिकायत दी गयी है.
कार में लगी आग: यमुनानगर के हुड्डा सेक्टर 17 में आज सुबह अचानक दो कारो में आग लग गई और देखते ही देखते दोनों कारो धू धू कर जलने लग गई. जब तक फायर कर्मचारी मौके पर पहुंचे तब तक दोनों कार पूरी तरह से जल कर राख हो गई. आग इतनी भयंकर थी कि कोई भी इन कारों के पास जाने की हिम्मत नहीं कर पा रहा था. फायर ब्रिगेड की टीम को जानकारी दी गयी. टीम के पहुंचने के पहले ही दोनों कार जल कर राख हो गयी थी.
आग के कारण: आग लगने का कारण सफाई कर्मचारी द्वारा सूखे पत्तों में आग लगाना बताया जा रहा है. कार मालिक का कहना है कि आज सुबह सफाई कर्मचारी द्वारा थोड़ी दूरी पर सूखे पत्तों में आग लगायी गयी थी. वहीं से आग फैली और पास में खड़ी कार को अपने चपेट में ले ली. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को इस मामले में कार मालिक ने शिकायत दी है. इसके पहले भी यमुनानगर के मॉडल टाउन में ऐसा ही वाक्या सामने आया था जब एक रेस्टोरेंट के कर्मचारियों ने सूखे पत्तों में आग लगाई थी और तब भी एक कार जल कर राख हो गई थी और अब यह दूसरा मामला है जिसमें एक नहीं बल्कि दो कार धू धू कार जल गई और दोनों ही कारें बिल्कुल राख में तब्दील हो गई.
ये भी पढ़ें: अंबाला में कार में लगी आग, ड्राइवर ने सूझबूझ से बचाई परिवार की जान