ETV Bharat / state

दो भाइयों ने बहन की गला दबाकर की हत्या, उसके घर कुछ लोगों का था आना जाना - BROTHERS KILL SISTER - BROTHERS KILL SISTER

BROTHERS KILL SISTER IN DELHI: दिल्ली में दो भाइयों ने मिलकर बहन की हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने मृतिका के दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

भाई ने कर दी बहन की हत्या
भाई ने कर दी बहन की हत्या (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 22, 2024, 8:22 PM IST

नई दिल्ली: सेंट्रल दिल्ली के हौजकाजी इलाके से एक दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां दो भाइयों ने मिलकर अपनी ही बहन की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि मृतक महिला अपने बच्चों के साथ पुरानी दिल्ली के सीताराम बाजार इलाके में किराए के मकान में रह रही थी. पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपी भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, मृतक महिला का 2 साल पहले अपने पति से तलाक हो गया था. इसके बाद से वह अपने बच्चों के साथ सीताराम बाजार इलाके में पति से अलग रह रही थी. वहीं, महिला की गलत गतिविधियों को लेकर उसके आस पड़ोस के लोग भी काफी परेशान थे. महिला की गलत गतिविधियों में संलिप्तता के बारे में जब उसके भाइयों को पता चला तो आज तड़के 4 बजे के करीब अपनी बहन के घर अचानक पहुंच गया.

भाई ने घर का दरवाजा खटखटाया तो घर के अंदर से एक युवक निकलकर भाग खड़ा हुआ. इसके बाद महिला के भाइयों ने घर के अंदर प्रवेश किया तो वहां के हालात को देखकर वो हैरान रह गए. गुस्से में आकर दोनों भाइयों ने मिलकर अपनी ही बहन की हत्या कर दी. इस मामले की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो टीम मौके पर पहुंच गई.

फिलहाल, पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का मानना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा. इस मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मृतिका के दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है.

नई दिल्ली: सेंट्रल दिल्ली के हौजकाजी इलाके से एक दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां दो भाइयों ने मिलकर अपनी ही बहन की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि मृतक महिला अपने बच्चों के साथ पुरानी दिल्ली के सीताराम बाजार इलाके में किराए के मकान में रह रही थी. पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपी भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, मृतक महिला का 2 साल पहले अपने पति से तलाक हो गया था. इसके बाद से वह अपने बच्चों के साथ सीताराम बाजार इलाके में पति से अलग रह रही थी. वहीं, महिला की गलत गतिविधियों को लेकर उसके आस पड़ोस के लोग भी काफी परेशान थे. महिला की गलत गतिविधियों में संलिप्तता के बारे में जब उसके भाइयों को पता चला तो आज तड़के 4 बजे के करीब अपनी बहन के घर अचानक पहुंच गया.

भाई ने घर का दरवाजा खटखटाया तो घर के अंदर से एक युवक निकलकर भाग खड़ा हुआ. इसके बाद महिला के भाइयों ने घर के अंदर प्रवेश किया तो वहां के हालात को देखकर वो हैरान रह गए. गुस्से में आकर दोनों भाइयों ने मिलकर अपनी ही बहन की हत्या कर दी. इस मामले की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो टीम मौके पर पहुंच गई.

फिलहाल, पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का मानना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा. इस मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मृतिका के दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.