ETV Bharat / state

दिल्ली में अपराध बेलगामः छेड़छाड़ का विरोध करने पर हत्या, चाकू से गर्दन पर किए कई वार

सुंदरनगरी इलाके में लड़की को छेड़ते थे मनचले, युवक ने विरोध किया तो भाइयों ने मिलकर उसे मार डाला. दोनों गिरफ्तार

विरोध करने पर हत्या
विरोध करने पर हत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 2 hours ago

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के सुंदर नगरी इलाके में छेड़छाड़ का विरोध करने पर लड़कों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने दोनों आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी राकेश पावरिया ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार रात 9:30 बजे सुंदर नगरी इलाके के मुर्गा मार्केट के पास एक युवक पर धारदार हथियार से हमले की सूचना मिली.

दो भाइयों ने युवक की गुप्ती से घोपकर की हत्या (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

वेलकम इलाके में Double Murder से सनसनी, लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने चाकू गोदकर की हत्या

सूचना मिलते ही नंद नगरी थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. घायल को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल की पहचान मनीष उर्फ राहुल के तौर पर हुई है. उसके गले में धारदार गुप्ती घोपा गया था. पूछताछ में मृतक के चाचा किशन कुमार ने बताया कि घायल मनीष प्राइवेट काम करता है. शुक्रवार रात किसी बात को लेकर सलमान और उसके भाई अरबाज मनीष के साथ मारपीट कर रहे थे. तो उन्होंने बीच बचाव कर दिया.

कुछ देर बाद सलमान और उसका भाई अरबाज वापस आया और अरबाज ने मनीष को पकड़ लिया, सलमान ने धारदार हथियार (गुप्ती) से उसकी गर्दन के दाहिने हिस्से पर वार कर दिया. मनीष की गर्दन पर वार कर फरार हो गया. डीसीपी ने बताया कि घायल मनीष को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

लोग अस्पताल के बाहर जमा होगए
लोग अस्पताल के बाहर जमा होगए (ETV Bharat)
मृतक मनीष की पत्नी रश्मि ने क्या बताया
मृतक मनीष की पत्नी रश्मि ने क्या बताया (ETV Bharat)

हत्या के पीछे की वजह पुलिस अभी भी तलाश रही
पुलिस का कहना है कि किशन कुमार की शिकायत पर हत्या का मुकदमा नंद नगरी थाने पुलिस ने दर्ज किया. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीम का गठन किया गया. इस टीम ने आरोपियों के ठिकाने पर छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार करलिया. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर पता लगा रही है कि उन्होंने मनीष की हत्या क्यों की. डीसीपी ने बताया कि आरोपी सलमान चाय दुकान पर काम करता था, जबकि अरमान मजदूरी करता है.

घायल को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया
घायल को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया (ETV Bharat)

मृतक मनीष की पत्नी रश्मि ने बताया कि छेड़छाड़ का विरोध करने पर उनके पति की हत्या की गई है, मोहल्ले में कुछ लड़के लड़की के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे. मनीष ने ऐसा करने से मना किया तो लड़कों ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. पीड़ित परिवार का आरोप है कि इस हत्या में कई लोग और शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:

अलीगढ़ में गाली गलौज का विरोध करने पर पड़ोसी की ईंट मारकर हत्या

यूपी में रेप का विरोध करने पर युवती पर जानलेवा हमला, इलाज के दौरान मौत

भलस्वा डेरी में लूटपाट का विरोध करने पर बुजुर्ग की चाकू घोपकर हत्या

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के सुंदर नगरी इलाके में छेड़छाड़ का विरोध करने पर लड़कों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने दोनों आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी राकेश पावरिया ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार रात 9:30 बजे सुंदर नगरी इलाके के मुर्गा मार्केट के पास एक युवक पर धारदार हथियार से हमले की सूचना मिली.

दो भाइयों ने युवक की गुप्ती से घोपकर की हत्या (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

वेलकम इलाके में Double Murder से सनसनी, लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने चाकू गोदकर की हत्या

सूचना मिलते ही नंद नगरी थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. घायल को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल की पहचान मनीष उर्फ राहुल के तौर पर हुई है. उसके गले में धारदार गुप्ती घोपा गया था. पूछताछ में मृतक के चाचा किशन कुमार ने बताया कि घायल मनीष प्राइवेट काम करता है. शुक्रवार रात किसी बात को लेकर सलमान और उसके भाई अरबाज मनीष के साथ मारपीट कर रहे थे. तो उन्होंने बीच बचाव कर दिया.

कुछ देर बाद सलमान और उसका भाई अरबाज वापस आया और अरबाज ने मनीष को पकड़ लिया, सलमान ने धारदार हथियार (गुप्ती) से उसकी गर्दन के दाहिने हिस्से पर वार कर दिया. मनीष की गर्दन पर वार कर फरार हो गया. डीसीपी ने बताया कि घायल मनीष को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

लोग अस्पताल के बाहर जमा होगए
लोग अस्पताल के बाहर जमा होगए (ETV Bharat)
मृतक मनीष की पत्नी रश्मि ने क्या बताया
मृतक मनीष की पत्नी रश्मि ने क्या बताया (ETV Bharat)

हत्या के पीछे की वजह पुलिस अभी भी तलाश रही
पुलिस का कहना है कि किशन कुमार की शिकायत पर हत्या का मुकदमा नंद नगरी थाने पुलिस ने दर्ज किया. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीम का गठन किया गया. इस टीम ने आरोपियों के ठिकाने पर छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार करलिया. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर पता लगा रही है कि उन्होंने मनीष की हत्या क्यों की. डीसीपी ने बताया कि आरोपी सलमान चाय दुकान पर काम करता था, जबकि अरमान मजदूरी करता है.

घायल को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया
घायल को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया (ETV Bharat)

मृतक मनीष की पत्नी रश्मि ने बताया कि छेड़छाड़ का विरोध करने पर उनके पति की हत्या की गई है, मोहल्ले में कुछ लड़के लड़की के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे. मनीष ने ऐसा करने से मना किया तो लड़कों ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. पीड़ित परिवार का आरोप है कि इस हत्या में कई लोग और शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:

अलीगढ़ में गाली गलौज का विरोध करने पर पड़ोसी की ईंट मारकर हत्या

यूपी में रेप का विरोध करने पर युवती पर जानलेवा हमला, इलाज के दौरान मौत

भलस्वा डेरी में लूटपाट का विरोध करने पर बुजुर्ग की चाकू घोपकर हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.