ETV Bharat / state

करंट लगने से दो भाइयों की मौत, पत्तल दोना बनने वाली मशीन में उतरा करंट - DEATH DUE TO ELECTRIC SHOCK

Death due to electric shock: अयोध्या में करंट की चपेट में आने से दो भाइयों की मौत हो गई.

ETV Bharat
इलेक्ट्रिक शॉक से दो लोगों की मौत (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 26, 2024, 6:01 PM IST

Updated : Nov 26, 2024, 6:07 PM IST

अयोध्या: जिले के रेतिया बंदे अली की छावनी में मंगलवार की सुबह हादसा हो गया. परिजनों ने जैसे ही दुकान का शटर खोला तो चचेरे दो भाई के शव मिले. बिजली का मीटर और केबल आदि जला हुआ था. पुलिस ने घटनास्थल की विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम से जांच कराई और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


अयोध्या कैंट थाना क्षेत्र के नया पुरवा कुर्मी टोला निवासी अजय श्रीवास्तव के बेटे अवनीश श्रीवास्तव ने नियावां से जमथरा घाट की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर बंदे अली की एक दुकान में दोना पत्तल बनाने की मशीन लगा रखी थी. इसमें उसके परिवार के अन्य लोग भी काम करते थे. परिजनों का कहना है कि सोमवार की रात लगभग 10:30 बजे घर से खा पीकर अवनीश श्रीवास्तव उर्फ अनी पुत्र स्वर्गीय अजय श्रीवास्तव और उनका चचेरा भाई शिवम श्रीवास्तव पुत्र मनोज श्रीवास्तव दुकान पर गए थे.

दरअसल, बिजली के मीटर और मुख्य केबल समेत दुकान के आधे हिस्से में लगी दोना पत्तल की मशीन जली हुई मिली थी. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. सीओ सिटी शैलेंद्र कुमार के साथ नगर कोतवाली और महिला थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने प्राथमिक जांच पड़ताल के बाद विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम बुलाकर साक्ष्य संकलन कराया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

परिवार के सदस्य संजय श्रीवास्तव ने बताया कि हादसे में उनके दो भतीजों की मौत हुई है. सीओ सिटी शैलेंद्र कुमार ने कहा कि मामले की जांच कराई जा रही है. औद्योगिक क्षेत्र की मशीनों को रात में चलाने की अनुमति नहीं है. जहां यह मशीन चलाई जा रही थी, उस समय वहां बचाव के लिए उपकरण मौजूद नहीं थे. इस मामले में जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें-मेरठ में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एनटीपीसी कर्मचारी की मौत

अयोध्या: जिले के रेतिया बंदे अली की छावनी में मंगलवार की सुबह हादसा हो गया. परिजनों ने जैसे ही दुकान का शटर खोला तो चचेरे दो भाई के शव मिले. बिजली का मीटर और केबल आदि जला हुआ था. पुलिस ने घटनास्थल की विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम से जांच कराई और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


अयोध्या कैंट थाना क्षेत्र के नया पुरवा कुर्मी टोला निवासी अजय श्रीवास्तव के बेटे अवनीश श्रीवास्तव ने नियावां से जमथरा घाट की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर बंदे अली की एक दुकान में दोना पत्तल बनाने की मशीन लगा रखी थी. इसमें उसके परिवार के अन्य लोग भी काम करते थे. परिजनों का कहना है कि सोमवार की रात लगभग 10:30 बजे घर से खा पीकर अवनीश श्रीवास्तव उर्फ अनी पुत्र स्वर्गीय अजय श्रीवास्तव और उनका चचेरा भाई शिवम श्रीवास्तव पुत्र मनोज श्रीवास्तव दुकान पर गए थे.

दरअसल, बिजली के मीटर और मुख्य केबल समेत दुकान के आधे हिस्से में लगी दोना पत्तल की मशीन जली हुई मिली थी. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. सीओ सिटी शैलेंद्र कुमार के साथ नगर कोतवाली और महिला थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने प्राथमिक जांच पड़ताल के बाद विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम बुलाकर साक्ष्य संकलन कराया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

परिवार के सदस्य संजय श्रीवास्तव ने बताया कि हादसे में उनके दो भतीजों की मौत हुई है. सीओ सिटी शैलेंद्र कुमार ने कहा कि मामले की जांच कराई जा रही है. औद्योगिक क्षेत्र की मशीनों को रात में चलाने की अनुमति नहीं है. जहां यह मशीन चलाई जा रही थी, उस समय वहां बचाव के लिए उपकरण मौजूद नहीं थे. इस मामले में जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें-मेरठ में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एनटीपीसी कर्मचारी की मौत

Last Updated : Nov 26, 2024, 6:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.