ETV Bharat / state

शादी के 2 दिन बाद ही 2 युवकों का टूट गया 'हसीन' सपना; दुल्हनें लाखों के आभूषण और कैश लेकर हुईं फरार - Aligarh News

यूपी के अलीगढ़ में लुटेरी दुल्हन गैंग का कारनामा सामने आया है. शादी करने के बाद गहने और कैश लेकर दुल्हनें फरार हो गईं. दूल्हे और उनके परिजन खोजते रह गए और जब ठगी का एहसास हुआ तो थाने पहुंचकर शिकायत की.

दुल्हन के साथ पीड़ित युवक.
दुल्हन के साथ पीड़ित युवक. (Phot Credit: Victim)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 18, 2024, 8:33 PM IST

पीड़ित युवकों ने दी जानकारी. (Video Credit: Etv Bharat)

अलीगढ़: विवाह के बाद सुखी दांपत्य जीवन का सपना देख रहे जिले के दो युवकों का पलभर में सपना चकनाचूर हो गया. दो युवकों की दुल्हन शादी के दूसरे दिन ज्वेलरी और कैश लेकर फरार हो गईं. खास बात यह कि दोनों शादी 3 बिचौलिए ने मिलकर कराई थी. पीड़ित पक्ष ने शनिवार को क्वार्सी थाने में मुक़दमा दर्ज कराया है. पुलिस ने तीन बिचौलिये को पकड़ कर पूछताछ कर रही है.

थाना क्वार्सी के सुरेंद्र नगर इलाके के रहने वाले मानव बंसल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि पुष्पा, बबलू, कमलेश ने उन्हें लड़की दिखाने के लिये खुर्जा के चामुंडा मंदिर लेकर गये थे. मुंह दिखाई के बाद लड़की पक्ष ने तुरन्त शादी का प्रस्ताव रख दिया. खुर्जा में ही 14 मई को नेहा से उसकी शादी हो गई. दुल्हन सुरेन्द्र नगर स्थित घर आ गई. शिकायत के मुताबिक, दो दिन रहने के बाद नेहा ने बोला कि हमारे यहां रिवाज है कि दो दिन रहने के बाद एक दिन के लिए मायके जाना होता है. पति और सास- ससुर ने मना किया. लेकिन दुल्हन जिद्द करने लगी. इसी बीच दुल्हन के भइया-भाभी उसे लेने के लिए घर पर आ गये और लेकर चले गए. इसके बात जब मानव ने नेहा को ससुराल आने के लिए मोबाइल पर बात की तो कहा कि भइया अलीगढ़ काम से आ रहे हैं, उन्हीं के साथ मुझे लेने आ जाना. जब नेहा के भाई को फोन किया तो कहा कि रास्ते में हैं, आधे घंटे में पहुंच रहे हैं. फिर फोन किया तो कॉल नहीं रिसीव की. मानव बंसल ने पुलिस को बताया कि नेहा अपने साथ चार चूड़ियां, सोने की चेन, मंगलसूत्र, बिछुआ, तोड़ियां, लौंग, गले का हार सहित नगद रुपये ले गई. मानव का कहना है कि यह 20 -25 लोगों का गिरोह है. इसके खिलाफ थाना क्वार्सी में मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं अब नये-नये मोबाइल नंबर से धमकियां मिल रही हैं.


थाना क्वार्सी के ही सुरेन्द्र नगर के रहने वाले दिनेश के साथ भी ऐसा हुआ. मानव की शादी कराने वाले ही बिचौलिया ने 16 तारीख को पूजा के साथ दिनेश की शादी मंदिर में कराई थी. शादी के बाद रात में पूजा दिनेश के घर पर रही. अगले दिन बाजार जाने के लिए कहने लगी. जब परिजन पूजा को अचल ताल बाजार ले गये तो रास्ते से ही भाग गई. दिनेश ने बताया कि करीब चार लाख का नुकसान हुआ है. शादी के वक्त केवल भईया- भाभी उसके साथ थे, जो कि फर्जी लग रहे थे. वहीं, पूजा का मोबाइल बंद है. बताया जा रहा है शादी कराने के नाम पर बिचौलियों ने दोनों परिवार से 80 - 80 हज़ार रुपये लिए थे. पीड़ित पक्ष का कहना है कि शादी के नाम पर गिरोह ठगी करता है. थाना क्वार्सी प्रभारी विजयकांत शर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. पीड़ित पक्ष से पूछताछ की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-जयमाला के बाद दुल्हन बोली- मुझे वॉशरूम जाना है, इसके बाद लाखों के जेवर लेकर हो गई फरार

पीड़ित युवकों ने दी जानकारी. (Video Credit: Etv Bharat)

अलीगढ़: विवाह के बाद सुखी दांपत्य जीवन का सपना देख रहे जिले के दो युवकों का पलभर में सपना चकनाचूर हो गया. दो युवकों की दुल्हन शादी के दूसरे दिन ज्वेलरी और कैश लेकर फरार हो गईं. खास बात यह कि दोनों शादी 3 बिचौलिए ने मिलकर कराई थी. पीड़ित पक्ष ने शनिवार को क्वार्सी थाने में मुक़दमा दर्ज कराया है. पुलिस ने तीन बिचौलिये को पकड़ कर पूछताछ कर रही है.

थाना क्वार्सी के सुरेंद्र नगर इलाके के रहने वाले मानव बंसल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि पुष्पा, बबलू, कमलेश ने उन्हें लड़की दिखाने के लिये खुर्जा के चामुंडा मंदिर लेकर गये थे. मुंह दिखाई के बाद लड़की पक्ष ने तुरन्त शादी का प्रस्ताव रख दिया. खुर्जा में ही 14 मई को नेहा से उसकी शादी हो गई. दुल्हन सुरेन्द्र नगर स्थित घर आ गई. शिकायत के मुताबिक, दो दिन रहने के बाद नेहा ने बोला कि हमारे यहां रिवाज है कि दो दिन रहने के बाद एक दिन के लिए मायके जाना होता है. पति और सास- ससुर ने मना किया. लेकिन दुल्हन जिद्द करने लगी. इसी बीच दुल्हन के भइया-भाभी उसे लेने के लिए घर पर आ गये और लेकर चले गए. इसके बात जब मानव ने नेहा को ससुराल आने के लिए मोबाइल पर बात की तो कहा कि भइया अलीगढ़ काम से आ रहे हैं, उन्हीं के साथ मुझे लेने आ जाना. जब नेहा के भाई को फोन किया तो कहा कि रास्ते में हैं, आधे घंटे में पहुंच रहे हैं. फिर फोन किया तो कॉल नहीं रिसीव की. मानव बंसल ने पुलिस को बताया कि नेहा अपने साथ चार चूड़ियां, सोने की चेन, मंगलसूत्र, बिछुआ, तोड़ियां, लौंग, गले का हार सहित नगद रुपये ले गई. मानव का कहना है कि यह 20 -25 लोगों का गिरोह है. इसके खिलाफ थाना क्वार्सी में मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं अब नये-नये मोबाइल नंबर से धमकियां मिल रही हैं.


थाना क्वार्सी के ही सुरेन्द्र नगर के रहने वाले दिनेश के साथ भी ऐसा हुआ. मानव की शादी कराने वाले ही बिचौलिया ने 16 तारीख को पूजा के साथ दिनेश की शादी मंदिर में कराई थी. शादी के बाद रात में पूजा दिनेश के घर पर रही. अगले दिन बाजार जाने के लिए कहने लगी. जब परिजन पूजा को अचल ताल बाजार ले गये तो रास्ते से ही भाग गई. दिनेश ने बताया कि करीब चार लाख का नुकसान हुआ है. शादी के वक्त केवल भईया- भाभी उसके साथ थे, जो कि फर्जी लग रहे थे. वहीं, पूजा का मोबाइल बंद है. बताया जा रहा है शादी कराने के नाम पर बिचौलियों ने दोनों परिवार से 80 - 80 हज़ार रुपये लिए थे. पीड़ित पक्ष का कहना है कि शादी के नाम पर गिरोह ठगी करता है. थाना क्वार्सी प्रभारी विजयकांत शर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. पीड़ित पक्ष से पूछताछ की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-जयमाला के बाद दुल्हन बोली- मुझे वॉशरूम जाना है, इसके बाद लाखों के जेवर लेकर हो गई फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.