ETV Bharat / state

गया में देसी कट्टा और कारतूस के साथ दो गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ - Criminals Arrest In Gaya - CRIMINALS ARREST IN GAYA

Two Arrest With Arms In Gaya : गया पुलिस को सफलता हाथ लगी है. दो शख्स को हथियार के साथ दबोचा गया है. उससे लगातार पूछताछ की जा रही है कि हथियार कहां से आए. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Arms In Gaya
Arms In Gaya
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 30, 2024, 9:18 PM IST

गया : बिहार के गया में पुलिस की टीम ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक देसी कट्टा, कारतूस और कैश की बरामदगी की गई है. दोनों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की टीम इनसे पूछताछ कर रही है.

बेलागंज थाना क्षेत्र से मिली सफलता : पुलिस को यह सफलता बेलागंज थाना क्षेत्र से मिली है. बताया जा रहा है कि गया एसएसपी आशीष भारती को सूचना मिली थी कि बेलागंज थाना के कचनामा गांव में हथियार के साथ रहे लोग अन्य लोगों से उलझ रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम को रवाना किया गया. मौके पर पहुंची बेलागंज थाना की पुलिस ने कार्रवाई की और दो को मौके पर से पकड़ा.

पूरे मामले की छानबीन में जुटी पुलिस : दो लोगों को पकड़ने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की. इस क्रम में दो में से एक युवक के पास से देसी कट्टा मिला. वहीं कारतूस और कैश की भी बरामदगी की गई है. दो की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की टीम पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस यह पता कर रही है, कि यह दोनों लोग हथियार के साथ अन्य लोगों से क्यों उलझ रहे थे. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अपराधियों में संजय सिंह बेलागंज के कचनामा निवासी और अजय कुमार सिंह बेलागंज थाना क्षेत्र के डीहा बाजार निवासी शामिल है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

''देसी कट्टे के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से जिंदा कारतूस और 24 हजार कैश की भी बरामदगी की गई है. मामले में छानबीन की जा रही है. फिलहाल गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ चल रही है. पूरे मामले का पता कर इस तरह हथियार लेकर घटना करने में और कोई संलिप्त पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.''-
खुर्शीद आलम, विधि व्यवस्था डीएसपी, गया

गया : बिहार के गया में पुलिस की टीम ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक देसी कट्टा, कारतूस और कैश की बरामदगी की गई है. दोनों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की टीम इनसे पूछताछ कर रही है.

बेलागंज थाना क्षेत्र से मिली सफलता : पुलिस को यह सफलता बेलागंज थाना क्षेत्र से मिली है. बताया जा रहा है कि गया एसएसपी आशीष भारती को सूचना मिली थी कि बेलागंज थाना के कचनामा गांव में हथियार के साथ रहे लोग अन्य लोगों से उलझ रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम को रवाना किया गया. मौके पर पहुंची बेलागंज थाना की पुलिस ने कार्रवाई की और दो को मौके पर से पकड़ा.

पूरे मामले की छानबीन में जुटी पुलिस : दो लोगों को पकड़ने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की. इस क्रम में दो में से एक युवक के पास से देसी कट्टा मिला. वहीं कारतूस और कैश की भी बरामदगी की गई है. दो की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की टीम पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस यह पता कर रही है, कि यह दोनों लोग हथियार के साथ अन्य लोगों से क्यों उलझ रहे थे. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अपराधियों में संजय सिंह बेलागंज के कचनामा निवासी और अजय कुमार सिंह बेलागंज थाना क्षेत्र के डीहा बाजार निवासी शामिल है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

''देसी कट्टे के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से जिंदा कारतूस और 24 हजार कैश की भी बरामदगी की गई है. मामले में छानबीन की जा रही है. फिलहाल गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ चल रही है. पूरे मामले का पता कर इस तरह हथियार लेकर घटना करने में और कोई संलिप्त पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.''-
खुर्शीद आलम, विधि व्यवस्था डीएसपी, गया

ये भी पढ़ें :-

गया में हथियार समेत दो अपराधी गिरफ्तार, पीट-पीटकर हत्या करने के मामले थी दोनों की तलाश

Gaya Crime : गया में 9 अपराधी गिरफ्तार, दो राइफल-पिस्टल, कारतूस, ड्रोन, धारदार खंजर बरामद

Gaya Crime : हथियार के साथ युवक गिरफ्तार, सवाल- आखिर जमुई से क्यों आया था गया?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.