ETV Bharat / state

बहरोड में नकल गिरोह के दो आरोपी गिरफ्तार, ऑनलाइन करवा रहे थे पेपर सॉल्व - नकल माफिया

बहरोड में पुलिस ने नकल माफिया गिरोह के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

accused of Paper leak gang arrested
accused of Paper leak gang arrested
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 23, 2024, 6:52 AM IST

बहरोड. कोतवाली थाना पुलिस ने नकल माफिया गिरोह के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक नकल माफिया और परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले में अमित कुमार व रवि यादव को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. शुक्रवार को इन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.

जांच अधिकारी व नीमराणा एएसपी जगराम मीणा ने बताया कि बहरोड कोतवाली थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर के नारनोल रोड पर एक मकान में कुछ लोगों का लगातार आना जाना हो रहा है. कुछ गलत होने की जानकारी है. पुलिस ने मुखबिर से सूचना प्राप्त कर दबिश दी तो मौके पर दो लोगों को पकड़ा. उनसे पूछताछ की तो सामने आया कि दोनों पेपर नकल गिरोह के सदस्य हैं. ये ऑनलाइन होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान अभ्यर्थियों के आईडी पासवर्ड लेकर ऑनलाइन स्क्रीन शेयर कर पेपर को सॉल्व करते थे.

पढे़ं. कोटा में दो स्पा सेंटर पर पुलिस का छापा, संदिग्ध गतिविधियों में सात महिलाओं समेत 10 गिरफ्तार

करवा चुके कई भर्ती परीक्षा पेपर लीक : नकल माफिया गिरोह पूर्व में भी अनेक भर्ती परीक्षा के दौरान पेपर लीक करवा चुके हैं. नकल माफिया गिरोह के सदस्य पेपर को सॉल्व करवाने के लिए स्थानीय कोचिंग संस्थानों के शिक्षकों का सहारा लेते हैं. इसके लिए उन्हें 20 हजार से एक लाख रुपए तक पेमेंट किया जाता है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. फिलहाल दोनों से पूछताछ कर पुलिस अन्य आरोपी और मुख्य आरोपी का पता लगाने में जुटी है.

बहरोड. कोतवाली थाना पुलिस ने नकल माफिया गिरोह के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक नकल माफिया और परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले में अमित कुमार व रवि यादव को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. शुक्रवार को इन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.

जांच अधिकारी व नीमराणा एएसपी जगराम मीणा ने बताया कि बहरोड कोतवाली थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर के नारनोल रोड पर एक मकान में कुछ लोगों का लगातार आना जाना हो रहा है. कुछ गलत होने की जानकारी है. पुलिस ने मुखबिर से सूचना प्राप्त कर दबिश दी तो मौके पर दो लोगों को पकड़ा. उनसे पूछताछ की तो सामने आया कि दोनों पेपर नकल गिरोह के सदस्य हैं. ये ऑनलाइन होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान अभ्यर्थियों के आईडी पासवर्ड लेकर ऑनलाइन स्क्रीन शेयर कर पेपर को सॉल्व करते थे.

पढे़ं. कोटा में दो स्पा सेंटर पर पुलिस का छापा, संदिग्ध गतिविधियों में सात महिलाओं समेत 10 गिरफ्तार

करवा चुके कई भर्ती परीक्षा पेपर लीक : नकल माफिया गिरोह पूर्व में भी अनेक भर्ती परीक्षा के दौरान पेपर लीक करवा चुके हैं. नकल माफिया गिरोह के सदस्य पेपर को सॉल्व करवाने के लिए स्थानीय कोचिंग संस्थानों के शिक्षकों का सहारा लेते हैं. इसके लिए उन्हें 20 हजार से एक लाख रुपए तक पेमेंट किया जाता है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. फिलहाल दोनों से पूछताछ कर पुलिस अन्य आरोपी और मुख्य आरोपी का पता लगाने में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.