ETV Bharat / state

अंबेडकरनगर गैंगरेप के दो आरोपी पुलिस की जीप से कूदकर भागे, दोनों घायल, दोबारा पकड़े गए - Ambedkarnagar gangrape - AMBEDKARNAGAR GANGRAPE

अंबेडकरनगर गैंगरेप के दो आरोपियों ने पुलिस की गिरफ्त से भागने का प्रयास किया. इस दौरान दोनों के पैर में चोट लगी है. पुलिस ने दोनों को दोबारा पकड़ लिया है.

अंबेडकरनगर गैंगरेप.
अंबेडकरनगर गैंगरेप. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 19, 2024, 8:36 PM IST

अंबेडकरनगर : गैंगरेप के दो आरोपियों ने पुलिस की गिरफ्त से भागने का प्रयास किया. इस दौरान दोनों के पैर में चोट लगी है. पुलिस ने दोनों को दोबारा पकड़ लिया है. इसके बाद इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पेशी के लिए कोर्ट लाया जा रहा था.

अंबेडकरनगर गैंगरेप के दो आरोपियों ने पुलिस की गिरफ्त से भागने का प्रयास किया. (Video Credit; ETV Bharat)

राजेसुलतान पुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवती से पिछले दिनों गैंगरेप हुआ था. जिसके बाद युवती ने घर में ही आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था, जिसमे से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक सोमवार को जब कोर्ट में पेशी के लिए पुलिस दोनों को ले जा रही थी तभी ये जीप से कूदकर भागने लगे. इस दौरान दोनों के पैर में चोट आ गई.

शनिवार को युवती का शव में मिला था. युवती के पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को समडीह फुलवरिया निवासी सत्यम उर्फ भोला यादव, हरिश्याम यादव और समीर खान ने पहले अगवा किया और फिर दुष्कर्म के बाद पचरी स्कूल के पास छोड़ दिया. इसके बाद युवती को मानसिक रूप से परेशान करके आत्महत्या के लिए उकसाया. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई शुरू की और दो आरोपियों सत्यम उर्फ भोला यादव और अलाउद्दीन को गिरफ्तार कर लिया. अपर पुलिस अधीक्षक श्याम देव ने बताया कि जब पुलिस इन्हें कोर्ट में ले जा रही थी तभी ये पुलिस जीप से कूद कर भागने लगे थे.

यह भी पढ़ें : अंबेडकरनगर में युवती से गैंग रेप के आरोपी दो युवक गिरफ्तार, तीसरा फरार - gang rape accused arrested

अंबेडकरनगर : गैंगरेप के दो आरोपियों ने पुलिस की गिरफ्त से भागने का प्रयास किया. इस दौरान दोनों के पैर में चोट लगी है. पुलिस ने दोनों को दोबारा पकड़ लिया है. इसके बाद इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पेशी के लिए कोर्ट लाया जा रहा था.

अंबेडकरनगर गैंगरेप के दो आरोपियों ने पुलिस की गिरफ्त से भागने का प्रयास किया. (Video Credit; ETV Bharat)

राजेसुलतान पुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवती से पिछले दिनों गैंगरेप हुआ था. जिसके बाद युवती ने घर में ही आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था, जिसमे से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक सोमवार को जब कोर्ट में पेशी के लिए पुलिस दोनों को ले जा रही थी तभी ये जीप से कूदकर भागने लगे. इस दौरान दोनों के पैर में चोट आ गई.

शनिवार को युवती का शव में मिला था. युवती के पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को समडीह फुलवरिया निवासी सत्यम उर्फ भोला यादव, हरिश्याम यादव और समीर खान ने पहले अगवा किया और फिर दुष्कर्म के बाद पचरी स्कूल के पास छोड़ दिया. इसके बाद युवती को मानसिक रूप से परेशान करके आत्महत्या के लिए उकसाया. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई शुरू की और दो आरोपियों सत्यम उर्फ भोला यादव और अलाउद्दीन को गिरफ्तार कर लिया. अपर पुलिस अधीक्षक श्याम देव ने बताया कि जब पुलिस इन्हें कोर्ट में ले जा रही थी तभी ये पुलिस जीप से कूद कर भागने लगे थे.

यह भी पढ़ें : अंबेडकरनगर में युवती से गैंग रेप के आरोपी दो युवक गिरफ्तार, तीसरा फरार - gang rape accused arrested

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.