बहरोड़: जिले के नीमराना में गत 18 नवंबर को पुरानी रंजिश के चलते एक गुट के आधा दर्जन छात्रों ने दूसरे गुट के छात्र पर हमला कर दिया था. इसमें पेचकश से वार कर छात्र की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपी छात्रों को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक नाबालिक को निरुद्ध किया है.
कोटपुतली बहरोड़ पुलिस अधीक्षक दुष्यंत राजन ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि 18 नवंबर को रैफल्स यूनिवर्सिटी में दो छात्र गुटों में झगड़ा हो गया था. जिसमें छात्र नितेश के मुंह पर पेचकश से वार कर दिया था. इससे छात्र की मौके पर हो मौत हो गई थी. मृतक छात्र के पिता अशोक कुमार पुत्र अनूप जाट ने मामला दर्ज कराया था. मामला गंभीर होने पर टीम गठित कर जांच शुरू की. जिस पर गुरुवार को पुलिस ने दो आरोपी छात्र अंकित पुत्र जयवीर अहीर और सचिन सैन पुत्र प्रतापसिंह मौसमपुर को गिरफ्तार किया. साथ ही एक नाबालिक को निरुद्ध किया गया.
पढ़ें: अलवर: ITI छात्र हत्या मामले में पुलिस ने एक को दबोचा, 1 की तलाश जारी
पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. हत्या के आरोपियों को शुक्रवार को पुलिस कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि अन्य आरोपियों के बारे में पता चल सके. वहीं मृतक छात्र के परिजनों ने आरोपी छात्रों को गिरफ्तार करने के मामले में हत्या वाले दिन अस्पताल परिसर के बाहर धरना दिया था. हालांकि पुलिस अधिकारियों की समझाइश के बाद परिजन मान गए थे.