ETV Bharat / state

हाईवे पर एक साथ दो हादसे, एक व्यक्ति की मौत, छह घायल - ACCIDENTS ON HIGHWAY

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 30, 2024, 4:08 PM IST

जयपुर के निकट शिवदासपुरा पर शुक्रवार को एक साथ दो हादसे हो गए. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरे हादसे में छह लोग चोटिल हो गए. हादसे के बाद मौके पर जाम लग गया, जिसे पुलिस ने खुलवाया.

Two accidents on highway
हाईवे पर एक साथ दो हादसे, एक व्यक्ति की मौत, छह घायल (Photo ETV Bharat Chaksu)

चाकसू (जयपुर): राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 52 पर शुक्रवार को शिवदासपुरा इलाके में दो अलग अलग सड़क हादसे हो गए. पहले सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरे हादसे में करीब 6 सवारियों को चोट आई है. पुलिस ने घटना की जानकारी ली और शव को मोर्चरी में रखवाया.

थाना प्रभारी रणजीत सिंह ने बताया कि शिवदासपुरा के निकट निजी बस और जीप में टक्कर हो गई. टक्कर के बाद जीप सड़क पर पलट गई. हादसे में जीप चालक उसमे फंस गया. इस दौरान मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई. थाना प्रभारी ने बताया कि थार जीप सवार व्यक्ति बाबूलाल सैनी चाकसू के गांव चांवड़िया का रहने वाला हैं. उसकी हादसे में मौत हो गई.

पढ़ें: खेत में काम करने के दौरान हुआ हादसा, ट्रैक्टर के नीचे दबने से युवक की मौत

बस ने अचानक ब्रेक लगाए: इस दौरान भीड़ के चलते एक अन्य रोडवेज बस चालक ने अचानक ब्रेक लगाए तो पीछे से आ रहा ट्रक बस से जा टकराया. हादसे में बस में सवार आधा दर्जन यात्रियों को चोटें आई. दुर्घटना के बाद कुछ देर यहां यातायात भी बाधित रहा. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ​थार जीप में फंसे घायल को अस्पताल को पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को साइड में करवाकर यातायात सुचारू करवाया.

चाकसू (जयपुर): राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 52 पर शुक्रवार को शिवदासपुरा इलाके में दो अलग अलग सड़क हादसे हो गए. पहले सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरे हादसे में करीब 6 सवारियों को चोट आई है. पुलिस ने घटना की जानकारी ली और शव को मोर्चरी में रखवाया.

थाना प्रभारी रणजीत सिंह ने बताया कि शिवदासपुरा के निकट निजी बस और जीप में टक्कर हो गई. टक्कर के बाद जीप सड़क पर पलट गई. हादसे में जीप चालक उसमे फंस गया. इस दौरान मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई. थाना प्रभारी ने बताया कि थार जीप सवार व्यक्ति बाबूलाल सैनी चाकसू के गांव चांवड़िया का रहने वाला हैं. उसकी हादसे में मौत हो गई.

पढ़ें: खेत में काम करने के दौरान हुआ हादसा, ट्रैक्टर के नीचे दबने से युवक की मौत

बस ने अचानक ब्रेक लगाए: इस दौरान भीड़ के चलते एक अन्य रोडवेज बस चालक ने अचानक ब्रेक लगाए तो पीछे से आ रहा ट्रक बस से जा टकराया. हादसे में बस में सवार आधा दर्जन यात्रियों को चोटें आई. दुर्घटना के बाद कुछ देर यहां यातायात भी बाधित रहा. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ​थार जीप में फंसे घायल को अस्पताल को पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को साइड में करवाकर यातायात सुचारू करवाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.