भोपाल : ताजा जानकारी के मुताबिक जल संसाधन मंत्री जैसे ही तुलसी नगर पहुंचे, वहां माता मंदिर की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार वाहन ने उनकी कार को टक्कर मार दी. इससे मंत्री की कार सामने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं टक्कर लगते ही मंत्री के सुरक्षा जवानों ने पुलिस को जानकारी दी और टक्कर मारने वाले वाहन को जब्त कर लिया गया है.
मंत्रालय रवाना हुए तुलसी सिलावट
इस घटना में जल संसाधन मंत्री को चोट आई या नहीं, इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है. हालांकि, वे हादसे के बाद अपनी दूसरी कार से मंत्रालय की ओर रवाना हो गए. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
2 साल पहले भी हो चुका एक्सिडेंट
मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री तुलसीराम सिलावट को दो साल पहले भी ऐसा ही एक्सिडेंट हुआ था. इस हादसे में भी सिलावट बाल-बाल बचे थे. दरअसल, देवास बाईपास पर एक ट्रक ने उनके सरकारी वाहन को टक्कर मार दी थी, इस घटना में कार सवार मंत्री सिलावट सहित परिवार के सभी सदस्य बाल-बाल बचे. जब ये हादसा हुआ तब सिलावट अपने परिवार के साथ भोपाल जा रहे थे. हादसे के समय वाहन में वे जिस तरफ सिलावट बैठे थे, उसी तरफ का डोर सबसे ज्यादा क्षतिग्रस्त हुआ था. (खबर अपडेट हो रही है)