ETV Bharat / state

कोचिंग छात्रा से छेड़छाड़ करने वाला ट्यूशन टीचर गिरफ्तार

Molestation In Kota, कुन्हाड़ी थाने में कोचिंग छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. छेड़छाड़ उसके ट्यूशन टीचर ने की थी, जिस पर छात्रा की शिकायत के बाद पुलिस ने टीचर को गिरफ्तार कर लिया.

Teacher Arrested For Molesting
छेड़छाड़ करने वाला ट्यूशन टीचर गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 13, 2024, 10:12 AM IST

कोटा. शहर की कुन्हाड़ी थाने में ट्यूशन टीचर द्वारा कोचिंग छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. इस मामले में छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्यूशन टीचर को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है. इस मामले में पुलिस आगे कार्रवाई कर रही है.

कुन्हाड़ी थाने के सब इंस्पेक्टर नवल किशोर का कहना है कि मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम नीट यूजी की तैयारी करने के लिए छात्रा कोटा में रह रही थी. यहां 20 वर्षीय छात्रा निजी संस्थान में कोचिंग कर रही है. इसके अलावा वह केमेस्ट्री पढ़ने के लिए एक अन्य टीचर जावेद अख्तर के पास जाती थी. जावेद अहमद मूल: बिहार निवासी है. कुन्हाड़ी इलाके में वह कोचिंग संचालित करता है. छात्रा व उसके परिजनों ने टीचर के खिलाफ दर्ज कराए गए मुकदमा में बताया कि 7 फरवरी को टीचर ने उसके साथ छेड़छाड़ की है. आरोपी ट्यूशन टीचर को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया, जिसे न्यायालय में पेश किया गया था, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. साथ ही इस मामले में आगे कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें : छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक को शिक्षा विभाग ने किया निलंबित, जिला शिक्षा अधिकारी ने कही ये बात

घर पर मां को बिन बताए रोने लगी थी छात्रा : स्टूडेंट के अनुसार वह अक्टूबर 2023 से ही ट्यूशन पढ़ने जावेद अख्तर के पास जाती थी. वह शुरुआत में गंदी नजर से देखता था, लेकिन वह अवॉइड करती रही, क्योंकि ट्यूशन में अन्य स्टूडेंट भी पढ़ने के लिए आते थे. मेरे नजर अंदाज करने पर वह गलत तरीके से मुझे छूने भी लग गया था. साथ ही 7 फरवरी को उसने अन्य स्टूडेंट की छुट्टी कर दी और मेरे साथ छेड़खानी की कोशिश की. स्टूडेंट ने अपने घर जाकर मां को यह बात नहीं बताई, लेकिन फूट-फूट कर रोने लगी. जब मां ने पूरी तरह से छात्रा को परेशान और अवसाद में देखा, तब उससे पूछताछ की, जिसमें छात्रा ने पूरी बात बताई. इस मामले की जानकारी मिलते ही मां ने बेटी के साथ पुलिस थाने में जाकर मुकदमा दर्ज करवाया है.

कोटा. शहर की कुन्हाड़ी थाने में ट्यूशन टीचर द्वारा कोचिंग छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. इस मामले में छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्यूशन टीचर को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है. इस मामले में पुलिस आगे कार्रवाई कर रही है.

कुन्हाड़ी थाने के सब इंस्पेक्टर नवल किशोर का कहना है कि मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम नीट यूजी की तैयारी करने के लिए छात्रा कोटा में रह रही थी. यहां 20 वर्षीय छात्रा निजी संस्थान में कोचिंग कर रही है. इसके अलावा वह केमेस्ट्री पढ़ने के लिए एक अन्य टीचर जावेद अख्तर के पास जाती थी. जावेद अहमद मूल: बिहार निवासी है. कुन्हाड़ी इलाके में वह कोचिंग संचालित करता है. छात्रा व उसके परिजनों ने टीचर के खिलाफ दर्ज कराए गए मुकदमा में बताया कि 7 फरवरी को टीचर ने उसके साथ छेड़छाड़ की है. आरोपी ट्यूशन टीचर को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया, जिसे न्यायालय में पेश किया गया था, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. साथ ही इस मामले में आगे कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें : छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक को शिक्षा विभाग ने किया निलंबित, जिला शिक्षा अधिकारी ने कही ये बात

घर पर मां को बिन बताए रोने लगी थी छात्रा : स्टूडेंट के अनुसार वह अक्टूबर 2023 से ही ट्यूशन पढ़ने जावेद अख्तर के पास जाती थी. वह शुरुआत में गंदी नजर से देखता था, लेकिन वह अवॉइड करती रही, क्योंकि ट्यूशन में अन्य स्टूडेंट भी पढ़ने के लिए आते थे. मेरे नजर अंदाज करने पर वह गलत तरीके से मुझे छूने भी लग गया था. साथ ही 7 फरवरी को उसने अन्य स्टूडेंट की छुट्टी कर दी और मेरे साथ छेड़खानी की कोशिश की. स्टूडेंट ने अपने घर जाकर मां को यह बात नहीं बताई, लेकिन फूट-फूट कर रोने लगी. जब मां ने पूरी तरह से छात्रा को परेशान और अवसाद में देखा, तब उससे पूछताछ की, जिसमें छात्रा ने पूरी बात बताई. इस मामले की जानकारी मिलते ही मां ने बेटी के साथ पुलिस थाने में जाकर मुकदमा दर्ज करवाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.