पटनाः बिहार के पटना जंक्शन पर चाकूबाजी की घटना सामने आयी है. प्लेटफार्म नंबर दो पर टीटीई देवेश कुमार सिंह को चाकू मारकर घायल कर दिया गया है. टीटीई रेल यात्रियों से टिकट चेक कर रहे थे. ट्रेन से उतरे रेल यात्रियों में एक अज्ञात ने हमला कर दिया. इस दौरान पटना जंक्शन पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. देवेश कुमार सिंह को उनके सहयोगियों ने तुरंत रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टर के द्वारा 12 टांके लगाए गए हैं. उनका इलाज चल रहा है.
टिकट चेक करने के दौरान हमलाः टीटीई देवेश कुमार सिंह का कहना है कि हम टिकट चेक कर रहे थे. कई रेल यात्री टिकट दिखा कर निकल रहे थे. ट्रेन आने पर भीड़ बढ़ गई. रेल यात्री से टिकट चेक कर रहे थे इसी दरमियान किसी बदमाश ने चाकू मार दिया.
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवालः घटना के वक्त मौजूद टीटीई का कहना है कि पटना जंक्शन राजधानी का रेलवे स्टेशन है. यहां पर भीड़ भी काफी होती है. सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद भी पटना जंक्शन पर चाकू मारा गया. पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती है.
छानबीन में जुटी पुलिसः टीटीई को चाकू मारने से साफ होता है कि बदमाशों को इस बात का आभास है कि पटना जंक्शन की सुरक्षा व्यवस्था राम भरोसे है. इसी का फायदा उठाकर घटना को अंजाम दिया गया है. टीटीई देवेश कुमार अभी रेलवे अस्पताल में भर्ती है. इस घटना के बाद से पटना जंक्शन पर तैनात टीटीई में काफी आक्रोश है.
"जो भी अपराधी टीटीई चाकू मारा है, उसे बक्सा नहीं जाएगा. इस घटना के बाद टीम गठित कर छानबीन की जा रही है. सीसीटीवी कैमरे का फुटेज देखा जा रहा है. जिस किसी ने चाकू मारा है उसपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी." -सुशील कुमार, आरपीएफ के अधिकारी
यह भी पढ़ेंः पटना में व्यवसायी पर फायरिंग मामले में 4 अपराधी गिरफ्तार, 50 लाख की मांगी थी रंगदारी