लखीसराय: बिहार में तेज रफ्तार का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. जिसके कारण सड़क हादसों के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ताजा मामला लखीसराय जिले से सामने आ रहा है. जहां हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है.
ऑटो और हाईवा के बीच टक्कर: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के झुलौना गांव के पास यह हादसा हुआ है. जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जबकि चार लोग घायल हो गए है. वहीं, एक को पटना पीएमसीएच भेजा गया हैं. बताया जा रहा कि ऑटो और हाईवा ट्रक के बीच भीषण टक्कर हुई थी.
लखीसराय आ रही थी ऑटो: बताया जा रहा कि ऑटो बीहटा गांव से लखीसराय आ रही थी. इसी दरम्यान झुलौना गांव के पास तेज रफ्तार हाईवा ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी, जिससे ऑटो पूरी तरह से क्षतिगस्त हो गई. जबकि हादसे में एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: ऑटो में सवार चार लोग बुरी तरह से घायल हो गए, जिसमें एक महिला शामिल है. स्थानीय लोगों की मदद से सभी को लखीसराय सदर अस्पताल लाया गया है. जहां पुलिस मामले की जांच करते हुए घायलों का इलाज करा रही है. जो घायल है उनमें से मुख्य मृतक का नाम सुरेन्दर गुप्ता है. घायल में अश्वीन खातुन, नाजिया खातुन, मो साहिल, साहिना खातुन और मो शाहिल शामिल है.
एक की हालत गंभीर: इस संबध में डॉ अरूण कुमार ने बताया कि झुलौना के पास सड़क हादसा हुआ है. बताया जा रहा कि एक की मौके पर ही डेथ हो गई है. एक की हालात कुछ ठीक नहीं है. उसके माथे पर अधिक चोट आई है, उसे पटना भेजा जा रहा है.
"हमलोग बीहटा से आ रहे थे. तभी झुलौना गांव के पास हाईवा ट्रक ने धक्का मार दिया. ऑटो में कुल सात लोग सवार थे, जिसमें से चार लोग घायल हो गए. एक की मौके पर ही मौत हो गई." - मो शाहिल, घायल
इसे भी पढ़े- जमुई में सड़क हादसा, ई-रिक्शा की टक्कर से साइकिल सवार की मौत