ETV Bharat / state

गोवंश से भरा ट्रक पकड़ा, 31 में से 9 मिले मृत, चालक और खलासी फरार - cattle caught in dholpur

धौलपुर जिले में गोतस्करी थमने का नाम नहीं ले रही. जिले के कोलारी थाना इलाके में पुलिस ने सोमवार देर रात गोवंश से भरा ट्रक पकड़ा, जिसमें बूचड़खाने के लिए ले जाए जा रहा गोवंश भरा था.

Truck full of cattle caught, 9 out of 31 found dead in dholpur
गोवंश से भरा ट्रक पकड़ा, 31 में से 9 मिले मृत (photo etv bharat dholpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 7, 2024, 6:39 PM IST

धौलपुर. कोलारी थाना पुलिस ने सोमवार देर रात गोवंश से भरे हुए ट्रक को पकड़ा. इसमें 31 गोवंश बरामद किए गए, जिनमें से नौ मृत थे. कार्रवाई की भनक लगते ही ट्रक चालक और खलासी अंधेरे में फरार हो गए.

थाना प्रभारी भंवर सिंह ने बताया कि बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने सोमवार रात को सूचना दी थी. इसमें उन्होंने बताया कि धौलपुर जिले से गोवंश कंटेनर ट्रक में भरकर उत्तर प्रदेश बूचड़खाने में तस्करी करने के लिए ले जा रहे हैं. इस सूचना पर बसई नवाब नाका पर पुलिस ने सघन नाकाबंदी करवाई. नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने कंटेनर ट्रक को रुकवा लिया, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर चालक और खलासी खेतों में कूद कर फरार हो गए.

पढ़ें: आईजी राहुल प्रकाश बोले- साइबर अपराध, गोतस्करी व अवैध खनन पर लगेगी लगाम

उन्होंने बताया कि कंटेनर को जब्त कर 31 गोवंश बरामद किए गए हैं. ट्रक में गोवंश इतना ठूंस ठूंस कर भरा गया था कि इनमें से नौ गोवंश मृत अवस्था में पाए गए. शेष बचे गोवंश को बिजौली गोशाला में छोड़ दिया गया है. कंटेनर ट्रक को जब्त कर मालिक की तलाश की जा रही है. प्रारंभिक अनुसंधान में सामने आया कि गोतस्कर उत्तर प्रदेश के बूचड़खाने में ले जाए जा रहे थे. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

धौलपुर. कोलारी थाना पुलिस ने सोमवार देर रात गोवंश से भरे हुए ट्रक को पकड़ा. इसमें 31 गोवंश बरामद किए गए, जिनमें से नौ मृत थे. कार्रवाई की भनक लगते ही ट्रक चालक और खलासी अंधेरे में फरार हो गए.

थाना प्रभारी भंवर सिंह ने बताया कि बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने सोमवार रात को सूचना दी थी. इसमें उन्होंने बताया कि धौलपुर जिले से गोवंश कंटेनर ट्रक में भरकर उत्तर प्रदेश बूचड़खाने में तस्करी करने के लिए ले जा रहे हैं. इस सूचना पर बसई नवाब नाका पर पुलिस ने सघन नाकाबंदी करवाई. नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने कंटेनर ट्रक को रुकवा लिया, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर चालक और खलासी खेतों में कूद कर फरार हो गए.

पढ़ें: आईजी राहुल प्रकाश बोले- साइबर अपराध, गोतस्करी व अवैध खनन पर लगेगी लगाम

उन्होंने बताया कि कंटेनर को जब्त कर 31 गोवंश बरामद किए गए हैं. ट्रक में गोवंश इतना ठूंस ठूंस कर भरा गया था कि इनमें से नौ गोवंश मृत अवस्था में पाए गए. शेष बचे गोवंश को बिजौली गोशाला में छोड़ दिया गया है. कंटेनर ट्रक को जब्त कर मालिक की तलाश की जा रही है. प्रारंभिक अनुसंधान में सामने आया कि गोतस्कर उत्तर प्रदेश के बूचड़खाने में ले जाए जा रहे थे. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.