दौसा. जिले के नांगल राजावतान थाना क्षेत्र में हिट एंड रन का मामला सामने आया है. थाना क्षेत्र के टिटोली टोल प्लाजा पर शनिवार को ट्रक ने टोलकर्मी को कुचल दिया. जिससे टोलकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद अन्य टोलकर्मियों ने अपने साथी टोलकर्मी का शव मौके पर ही रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. वहीं टोल कंपनी से मुआवजे की मांग करने लगे. इस दौरान करीब 2 घंटे चले प्रदर्शन के बाद टोल कंपनी की ओर से मृतक टोलकर्मी को मुआवजा देने का आश्वासन दिया. इसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवाने पर सहमति बनी. ट्रक को जब्त कर थाने में खड़ा किया है. मामला, शनिवार दोपहर करीब 3 बजे का है.
बैरियर तोड़कर भाग रहा था ट्रक चालक: पुलिस के अनुसार एक ट्रक चालक टिटोली टोल प्लाजा पर बैरियर तोड़कर भागने की फिराक में था. ऐसे में ट्रक को रोकने के प्रयास में टोलकर्मी ट्रक के आगे आ गया. लेकिन चालक ने ट्रक को रोकने के जगह टोलकर्मी आशीष सिंह तोमर (20) पुत्र कमल सिंह तोमर निवासी पनकापुरा, मुरैना, मध्यप्रदेश को कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इस घटना में एक और टोलकर्मी रवि कुमार निवासी मैनपुरी भी ट्रक की चपेट में आने से बाल-बाल बच गया. हालांकि, उसके पैर में चोट आई है.
पढ़ें: WATCH: टोल टैक्स मांगने पर चालक ने कर्मी पर चढ़ा दी कार, CCTV में कैद हुई घटना
टोलकर्मी को कुचलने की सूचना पर आक्रोशित हुए साथी: वहीं टोलकर्मी युवक को ट्रक द्वारा कुचलने की सूचना पर अन्य टोलकर्मी मौके पर पहुंचे. इस दौरान टोलकर्मी का शव देखकर अन्य साथी आक्रोशित हो गए और उन्होंने मौके पर ही शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. साथ ही टोल कंपनी से मुआवजे की मांग करने लगे. वहीं मांग पूरी नहीं होने तक शव उठाने से इंकार कर दिया.
पढ़ें: Firing on Toll Plaza : भरतपुर में टोल पर तोड़फोड़ और फायरिंग, दो टोलकर्मी गंभीर घायल
मौके पर पहुंचा प्रशासन: इस दौरान टोलकर्मी को ट्रक द्वारा कुचले जाने और इस मामले में अन्य टोलकर्मियों द्वारा प्रदर्शन की सूचना पर नांगल राजावतान थाना प्रभारी हुसैन अली सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. ऐसे में अधिकारियों ने मौके पर प्रदर्शन कर रहे टोलकर्मियों से समझाइश के प्रयास किए. लेकिन टोलकर्मी मृतक साथी के परिवारजनों को मुआवजा दिलाने की मांग पर अड़े रहे. इस दौरान करीब 2 घंटे तक चली वार्ता के बाद टोल कंपनी की ओर से मृतक के परिजनों को 8 लाख रुपए मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया. तब जाकर टोलकर्मियों ने धरना समाप्त किया.
शव को पहुंचाया जिला अस्पताल: नांगल राजावतान थाना प्रभारी हुसैन अली ने बताया कि ट्रक द्वारा टोलकर्मी को कुचला गया है. जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद अन्य टोलकर्मियों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया था. लेकिन टोल कंपनी से मुआवजे के आश्वासन के बाद प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया. घटना के बाद मौके से भागे ट्रक चालक को पीछा कर दौसा के पास पकड़ लिया था. वहीं मृतक टोलकर्मी के परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा.