ETV Bharat / state

ट्रक में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे ड्राइवर और खलासी, केबिन में खाना बनाने के दौरान हादसा - बालू लदे ट्रक में आग

Fire In Patna: पटना में ट्रक में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. सड़क किनारे खड़े बालू लदे ट्रक के केबिन में खाना बनाने के दौरान अचानक भीषण आग लग गई. हादसे में ड्राइवर और खलासी बाल-बाल बच गए. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 7, 2024, 12:27 PM IST

पटना में ट्रक में लगी आग

पटना: राजधानी पटना से सटे बिहटा थाना क्षेत्र के परेव सोन पुल के पास सड़क किनारे खड़े बालू लदे ट्रक में आग लग गई. आग की लपटें इस कदर बढ़ी कि कुछ ही मिनटों में ट्रक का केबिन पूरी तरह से जलकर खाक हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन की टीम और दमकल की कई गाड़ी मौके पहुंच गई. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इधर ट्रक में आग लगने के बाद सड़क पर थोड़ी देर के लिए यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया. आग पर काबू पाने के बाद यातायात को चालू कराया गया.

बाल-बाल बचे चालक और खलासी: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बीते रात बालू लोड ट्रक बिहटा से भोजपुर की ओर परेव सोन पुल के जरिए जाने वाला था. वहीं नए सोन पुल के पहले ही ट्रक चालक और खलासी ने खाना बनाने के लिए ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर दिया और खाना बनाना शुरू किया. तब ही अचानक ट्रक के केबिन में आग लग गई, जिसके बाद ट्रक चालक और खलासी ने भाग कर अपनी जान बचाई.

केबिन में खाना बनाते समय हुआ हादसा: आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही मिनट में ट्रक का केबिन पूरी तरह से जल गया. ट्रक में आग लगते ही सड़क पर भगदड़ जैसी स्थिति हो गई. आसपास के ट्रक चालक अपने ट्रक को दूर ले जाने लगे. वहीं इस संबंध में बिहटा थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष राजू कुमार में बताया कि बीते रात थानाक्षेत्र के परेव सोन पुल के पास बालू लोड ट्रक सड़क किनारे खड़ी थी, तभी अचानक खाना बनाने के दौरान ट्रक के केबिन में आग लग गई.

"सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम और दमकल की गाड़ी मौके पहुंची और आग पर काबू पाया गया है. हालांकि इस घटना में किसी की जान नहीं गई है, फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है."-राजू कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष, बिहटा

पढ़ें-पटना में मोबिल स्टोर में भीषण आग, लगाई गईं फायर ब्रिगेड की दर्जनों गाड़ियां

पटना में ट्रक में लगी आग

पटना: राजधानी पटना से सटे बिहटा थाना क्षेत्र के परेव सोन पुल के पास सड़क किनारे खड़े बालू लदे ट्रक में आग लग गई. आग की लपटें इस कदर बढ़ी कि कुछ ही मिनटों में ट्रक का केबिन पूरी तरह से जलकर खाक हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन की टीम और दमकल की कई गाड़ी मौके पहुंच गई. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इधर ट्रक में आग लगने के बाद सड़क पर थोड़ी देर के लिए यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया. आग पर काबू पाने के बाद यातायात को चालू कराया गया.

बाल-बाल बचे चालक और खलासी: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बीते रात बालू लोड ट्रक बिहटा से भोजपुर की ओर परेव सोन पुल के जरिए जाने वाला था. वहीं नए सोन पुल के पहले ही ट्रक चालक और खलासी ने खाना बनाने के लिए ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर दिया और खाना बनाना शुरू किया. तब ही अचानक ट्रक के केबिन में आग लग गई, जिसके बाद ट्रक चालक और खलासी ने भाग कर अपनी जान बचाई.

केबिन में खाना बनाते समय हुआ हादसा: आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही मिनट में ट्रक का केबिन पूरी तरह से जल गया. ट्रक में आग लगते ही सड़क पर भगदड़ जैसी स्थिति हो गई. आसपास के ट्रक चालक अपने ट्रक को दूर ले जाने लगे. वहीं इस संबंध में बिहटा थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष राजू कुमार में बताया कि बीते रात थानाक्षेत्र के परेव सोन पुल के पास बालू लोड ट्रक सड़क किनारे खड़ी थी, तभी अचानक खाना बनाने के दौरान ट्रक के केबिन में आग लग गई.

"सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम और दमकल की गाड़ी मौके पहुंची और आग पर काबू पाया गया है. हालांकि इस घटना में किसी की जान नहीं गई है, फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है."-राजू कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष, बिहटा

पढ़ें-पटना में मोबिल स्टोर में भीषण आग, लगाई गईं फायर ब्रिगेड की दर्जनों गाड़ियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.