ETV Bharat / state

बागीदौरा उपचुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला: कांग्रेस से कमलकांत, भाजपा से तंबोलिया और बाप से पटेल मैदान में - BAGIDORA BY ELECTION 2024 - BAGIDORA BY ELECTION 2024

महेंद्रजीत सिंह मालवीय के इस्तीफे के बाद खाली हुई बागीदौरा विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा. इस सीट पर कांग्रेस ने कमलकांत कटारा, भाजपा ने सुभाष तंबोलिया और बाप पार्टी ने जयकृष्ण पटेल को मैदान में उतारा है.

Triangular contest in Bagidaura by election
बागीदौरा उपचुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला:
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 4, 2024, 5:24 PM IST

जयपुर. महेंद्रजीत सिंह मालवीय के इस्तीफे के बाद खाली हुई बागीदौरा विधानसभा सीट से कांग्रेस ने कमलकांत कटारा को चुनावी मैदान में उतारा है. उन्होंने करीब डेढ़ महीने पहले ही भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) का साथ छोड़कर कांग्रेस का हाथ थामा है. इस सीट पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए भाजपा ने जहां सुभाष तंबोलिया को उपचुनाव में प्रत्याशी बनाया है. वहीं, भारतीय आदिवासी पार्टी ने जयकृष्ण पटेल को इस सीट से उपचुनाव के लिए प्रत्याशी बनाया है. ऐसे में इस सीट पर भी त्रिकोणीय मुकाबला होगा. इस सीट पर 26 अप्रैल को उपचुनाव के लिए मतदान होगा.

दरअसल, 2023 के विधानसभा चुनाव में महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने कांग्रेस के टिकट पर बागीदौरा सीट से चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी. इसके बाद लोकसभा चुनाव से ठीक पहले महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने कांग्रेस का हाथ छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली थी. जिसके चलते उन्हें विधानसभा सदस्य के पद से इस्तीफा देना पड़ा और यह सीट खाली हो गई.

पढ़ें: भाजपा ने सुभाष तंबोलिया को मैदान में उतारा, कांग्रेस प्रत्याशी का ऐलान बाकी - Rajasthan By Election

लोकसभा के साथ होगा विधानसभा उपचुनाव: राजस्थान की बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट पर लोकसभा चुनाव दूसरे चरण में होगा और 26 अप्रैल को मतदान होगा. चुनाव आयोग ने बागीदौरा उपचुनाव भी लोकसभा चुनाव के साथ करवाने का फैसला लिया है. ऐसे में बागीदौरा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग 26 अप्रैल को होगी.

पढ़ें: Rajasthan By Election : राज्य की बागीदौरा सीट पर 26 अप्रैल को होगा मतदान, 4 जून को आएंगे परिणाम

उप चुनाव में भी त्रिकोणीय मुकाबला: बागीदौरा सीट पर उपचुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा. कांग्रेस उम्मीदवार कमलकांत कटारा के अलावा भाजपा प्रत्याशी सुभाष तंबोलिया और भारतीय आदिवासी पार्टी से जयकृष्ण पटेल भी मैदान में हैं. पटेल ने 2023 में विधानसभा चुनाव भी बाप की सीट पर लड़ा था. लेकिन वे महेंद्रजीत सिंह मालवीय से हार गए थे और दूसरे स्थान पर रहे थे. भाजपा प्रत्याशी विधानसभा चुनाव में तीसरे स्थान पर रहे थे. अब एक बार फिर उप चुनाव में इस सीट पर त्रिकोणीय संघर्ष देखने को मिलेगा.

जयपुर. महेंद्रजीत सिंह मालवीय के इस्तीफे के बाद खाली हुई बागीदौरा विधानसभा सीट से कांग्रेस ने कमलकांत कटारा को चुनावी मैदान में उतारा है. उन्होंने करीब डेढ़ महीने पहले ही भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) का साथ छोड़कर कांग्रेस का हाथ थामा है. इस सीट पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए भाजपा ने जहां सुभाष तंबोलिया को उपचुनाव में प्रत्याशी बनाया है. वहीं, भारतीय आदिवासी पार्टी ने जयकृष्ण पटेल को इस सीट से उपचुनाव के लिए प्रत्याशी बनाया है. ऐसे में इस सीट पर भी त्रिकोणीय मुकाबला होगा. इस सीट पर 26 अप्रैल को उपचुनाव के लिए मतदान होगा.

दरअसल, 2023 के विधानसभा चुनाव में महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने कांग्रेस के टिकट पर बागीदौरा सीट से चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी. इसके बाद लोकसभा चुनाव से ठीक पहले महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने कांग्रेस का हाथ छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली थी. जिसके चलते उन्हें विधानसभा सदस्य के पद से इस्तीफा देना पड़ा और यह सीट खाली हो गई.

पढ़ें: भाजपा ने सुभाष तंबोलिया को मैदान में उतारा, कांग्रेस प्रत्याशी का ऐलान बाकी - Rajasthan By Election

लोकसभा के साथ होगा विधानसभा उपचुनाव: राजस्थान की बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट पर लोकसभा चुनाव दूसरे चरण में होगा और 26 अप्रैल को मतदान होगा. चुनाव आयोग ने बागीदौरा उपचुनाव भी लोकसभा चुनाव के साथ करवाने का फैसला लिया है. ऐसे में बागीदौरा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग 26 अप्रैल को होगी.

पढ़ें: Rajasthan By Election : राज्य की बागीदौरा सीट पर 26 अप्रैल को होगा मतदान, 4 जून को आएंगे परिणाम

उप चुनाव में भी त्रिकोणीय मुकाबला: बागीदौरा सीट पर उपचुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा. कांग्रेस उम्मीदवार कमलकांत कटारा के अलावा भाजपा प्रत्याशी सुभाष तंबोलिया और भारतीय आदिवासी पार्टी से जयकृष्ण पटेल भी मैदान में हैं. पटेल ने 2023 में विधानसभा चुनाव भी बाप की सीट पर लड़ा था. लेकिन वे महेंद्रजीत सिंह मालवीय से हार गए थे और दूसरे स्थान पर रहे थे. भाजपा प्रत्याशी विधानसभा चुनाव में तीसरे स्थान पर रहे थे. अब एक बार फिर उप चुनाव में इस सीट पर त्रिकोणीय संघर्ष देखने को मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.