ETV Bharat / state

काट दिया हरा भरा महुआ का पेड़, धमतरी नगर निगम ने खुद भेजे पेड़ काटने के कर्मचारी, अब कह रहे ये बात - धमतरी नगर निगम

Tree Cutting Dispute Dhamtari धमतरी में कुछ दिनों पहले पेड़ की अवैध कटाई के बाद बड़ी संख्या में पक्षियों की मौत का मामला सामने आया था. अब फिर से शहर में पेड़ की अवैध कटाई को लेकर विवाद सामने आ रहा है.

tree cutting dispute Dhamtari
धमतरी पेड़ काटने का विवाद
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 24, 2024, 12:31 PM IST

Updated : Feb 24, 2024, 1:46 PM IST

धमतरी: एक तरफ जहां सरकार पेड़ लगाने के लिए लोगों से अपील कर रही है तो दूसरी ओर धमतरी में हरे भरे पेड़ों की कटाई की जा रही है. पेड़ काटने वाला भी कोई और नहीं बल्कि नगर निगम का दस्ता है. नगर निगम के कर्मचारियों ने हरा भरा महुआ का पेड़ काट दिया. जब मीडिया ने पेड़ काटने का कारण पूछा तो ऊपर से आदेश मिलने की बात कर्मचारियों ने कही लेकिन किसी के भी पास ऑर्डर कॉपी नहीं मिला.

Dhamtari
महुआ के पेड़ों की कटाई

हरा भरा महुआ का पेड़ काट दिया: धमतरी शहर के रत्नाबांधा रोड स्थित तीन पुराने पेड़ों को नगर निगम की टीम काटने निकली. इस बीच यह खबर उड़ी कि बिना अनुमति के पेड़ों को काटा जा रहा है. शहरी क्षेत्र में पेड़ों को काटने के लिए वन विभाग के अनुशंसा और एसडीएम की अनुमति के बाद ही पेड़ों को काटा जा सकता है. लेकिन निगम के पास कटाई के लिए दस्तावेज और अनुमति कागज नहीं मिले.

Dhamtari
निगम को पता नहीं किसने काटे पेड़

नाली के लिए पेड़ काटा जा रहा है. परमिशन है. अभी परमिशन ऑर्डर साथ नहीं रखे हैं. निगम से इंजीनियर कमलेश ठाकुर ने ऑर्डर दिया है. हम तो मजदूर है. -नगर निगम कर्मचारी

किसने दी पेड़ काटने की अनुमति: इस मामले पर बवाल मचने के बाद कटाई भले ही रोक दी गई. लेकिन फिर भी एक पेड़ काटा जा चुका था. एक तरफ निगम का कर्मचारी पेड़ काटने का आदेश मिलने की बात कह रहा है दूसरी तरफ उपायुक्त का कहना है कि मीडिया से उन्हें पेड़ काटने की जानकारी मिली है.

इसी प्रक्रिया में हम भी लगे हैं. परमिशन के लिए अप्लाई किए थे तो क्या परमिशन मिल गया है. ये वन विभाग और एसडीएम के अधिकार क्षेत्र में रहता है. जांच के बाद ही पता चल पाएगा. -पीसी सार्वा, डिप्टी कमिश्नर, नगर निगम

मामले में विवाद के बाद अब जांच: निगम के डिप्टी कमिश्नर का कहना है कि अगर बिना अनुमति के कटाई की गई है तो उसकी जांच कराई जाएगी. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर किसके आदेश से निगम का कटाई दस्ता निकल गया और पेड़ को काट दिया.

हसदेव में पेड़ कटाई के आंकड़ों पर छत्तीसगढ़ सरकार और आंदोलनकारी आमने-सामने
हसदेव अरण्य में पेड़ कटाई का विरोध, आदिवासी छात्रों ने निकाली रैली
पीएम मोदी ने दी छत्तीसगढ़ के भिलाई को IIT की सौगात, कवर्धा और धमतरी में खुला केंद्रीय विद्यालय

धमतरी: एक तरफ जहां सरकार पेड़ लगाने के लिए लोगों से अपील कर रही है तो दूसरी ओर धमतरी में हरे भरे पेड़ों की कटाई की जा रही है. पेड़ काटने वाला भी कोई और नहीं बल्कि नगर निगम का दस्ता है. नगर निगम के कर्मचारियों ने हरा भरा महुआ का पेड़ काट दिया. जब मीडिया ने पेड़ काटने का कारण पूछा तो ऊपर से आदेश मिलने की बात कर्मचारियों ने कही लेकिन किसी के भी पास ऑर्डर कॉपी नहीं मिला.

Dhamtari
महुआ के पेड़ों की कटाई

हरा भरा महुआ का पेड़ काट दिया: धमतरी शहर के रत्नाबांधा रोड स्थित तीन पुराने पेड़ों को नगर निगम की टीम काटने निकली. इस बीच यह खबर उड़ी कि बिना अनुमति के पेड़ों को काटा जा रहा है. शहरी क्षेत्र में पेड़ों को काटने के लिए वन विभाग के अनुशंसा और एसडीएम की अनुमति के बाद ही पेड़ों को काटा जा सकता है. लेकिन निगम के पास कटाई के लिए दस्तावेज और अनुमति कागज नहीं मिले.

Dhamtari
निगम को पता नहीं किसने काटे पेड़

नाली के लिए पेड़ काटा जा रहा है. परमिशन है. अभी परमिशन ऑर्डर साथ नहीं रखे हैं. निगम से इंजीनियर कमलेश ठाकुर ने ऑर्डर दिया है. हम तो मजदूर है. -नगर निगम कर्मचारी

किसने दी पेड़ काटने की अनुमति: इस मामले पर बवाल मचने के बाद कटाई भले ही रोक दी गई. लेकिन फिर भी एक पेड़ काटा जा चुका था. एक तरफ निगम का कर्मचारी पेड़ काटने का आदेश मिलने की बात कह रहा है दूसरी तरफ उपायुक्त का कहना है कि मीडिया से उन्हें पेड़ काटने की जानकारी मिली है.

इसी प्रक्रिया में हम भी लगे हैं. परमिशन के लिए अप्लाई किए थे तो क्या परमिशन मिल गया है. ये वन विभाग और एसडीएम के अधिकार क्षेत्र में रहता है. जांच के बाद ही पता चल पाएगा. -पीसी सार्वा, डिप्टी कमिश्नर, नगर निगम

मामले में विवाद के बाद अब जांच: निगम के डिप्टी कमिश्नर का कहना है कि अगर बिना अनुमति के कटाई की गई है तो उसकी जांच कराई जाएगी. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर किसके आदेश से निगम का कटाई दस्ता निकल गया और पेड़ को काट दिया.

हसदेव में पेड़ कटाई के आंकड़ों पर छत्तीसगढ़ सरकार और आंदोलनकारी आमने-सामने
हसदेव अरण्य में पेड़ कटाई का विरोध, आदिवासी छात्रों ने निकाली रैली
पीएम मोदी ने दी छत्तीसगढ़ के भिलाई को IIT की सौगात, कवर्धा और धमतरी में खुला केंद्रीय विद्यालय
Last Updated : Feb 24, 2024, 1:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.