जोधपुर : एयरपोर्ट पर सुरक्षा में लगे जवानों में उस समय हड़कंप मच गया, जब सुरक्षा जांच के दौरान एक किन्नर के पास पिस्टल और कारतूस बरामद हुए. किन्नर जोधपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए फ्लाइट पकड़ने के लिए पहुंची थी. इसी दौरान किन्नर के पास जांच में पिस्टल और कारतूस बरामद हुए. इसके बाद एयरपोर्ट सुरक्षा में लगे सीआईएसएफ के जवानों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया. एयरपोर्ट थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसे आज कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने आरोपी को जमानत दे दी है.
विदेशी पिस्टल और 7 जिंदा कारतूस मिले : एयरपोर्ट थानाधिकारी हनुमान सिंह ने बताया कि हरिद्वार जिले के लोधामंडी निवासी किन्नर रीना उर्फ गुजरी शिष्या गुरुवार को दिल्ली के लिए फ्लाइट पकड़ने के लिए एयरपोर्ट पहुंची थी. इस दौरान जांच में किन्नर के पास से विदेशी पिस्टल और 7 जिंदा कारतूस मिले. किन्नर से पूछताछ करने पर बताया कि वह 29 जुलाई को अपनी शिष्या आरोही के साथ हरिद्वार से अजमेर दरगाह आई थी. अजमेर मे दो दिन रुकने बाद शिष्या के साथ निजी काम से पाली आ गए. एक अगस्त को जोधपुर से दिल्ली जाने के लिए टिकट बुक करवाकर जोधपुर एयरपोर्ट आई थी.
इसे भी पढ़ें- भीलवाड़ा में 3 पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस के साथ दो युवक गिरफ्तार - 2 arrested with illegal arms
पूछताछ में उसने बताया कि उसके पास पिस्टल का लाइसेंस है, लेकिन लाईसेंस केवल उतराखंड के लिए ही था. लाइसेंस की अनुमति पूरे भारत में नहीं होने और सिविल एयरपोर्ट पर प्रतिबंधित हथियार ले जाने के कारण पिस्टल जब्त कर किन्नर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आज उसे न्यायालय मे पेश किया गया, जहां से उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया.