बिलासपुर : सेंट्रल रेलवे के सीएसएमटी स्टेशन पर विस्तार कार्य के कारण एसईसीआर जोन से होकर गुजरने वाली कुछ गाड़ियों को रद्द किया जा रहा है. इसके साथ ही कुछ गाड़ियों के समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है.वहीं कुछ गाड़ियों को गंतव्य से पहले ही समाप्त कर दिया गया है. बिलासपुर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुंबई हावड़ा मेन लाइन होने की वजह से मुंबई से हावड़ा तक रेलवे लाइन में किसी भी तरह के कार्य की वजह से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे और यहां से होकर गुजरने वाली ट्रेनों को रद्द किया जाता है.जिसका असर यात्रियों पर पड़ता है.
16 मई से ट्रेनें रद्द : आगामी 16 मई से मध्य रेलवे के मुंबई मंडल के सीएसएमटी स्टेशन में प्लेटफार्म विस्तार के साथ ही अन्य कार्य किया जा रहे हैं. जिसकी वजह से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की कुछ ट्रेन और यहां से होकर गुजरने वाली ट्रेनों को प्रभावित किया जा रहा है. हावड़ा- सीएसएमटी दूरन्तो एक्सप्रेस को रद्द करने के साथ ही इस ट्रेन को दूसरी तारीखों में बीच में समाप्त किया जा रहा है.आईए जानते हैं कब-कब गाड़ियों को रद्द किया गया है.
रद्द की गई गाड़ियां
- दिनांक 31 मई 2024 को हावड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 12262 हावड़ा- सीएसएमटी दुरन्तो एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- दिनांक 02 जून 2024 को सीएसएमटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 12261 सीएसएमटी-हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
गंतव्य से पहले समाप्त होने वाली गाड़ियां
- दिनांक 16 मई से 31 मई 2024 तक हावड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 12810 हावड़ा-सीएसएमटी सुपरफास्ट मेल एक्सप्रेस दादर स्टेशन में समाप्त होगी.
- दिनांक 18 मई और 31 मई 2024 को हावड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 12870 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस दादर स्टेशन में समाप्त होगी.
- दिनांक 31 मई 2024 को हावड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 12860 हावड़ा-सीएसएमटी गीतांजली एक्सप्रेस दादर स्टेशन में समाप्त होगी.
- दिनांक 31 मई और 01 जून 2024 को गोंदिया से चलने वाली गाड़ी संख्या 12106 गोंदिया-सीएसएमटी एक्सप्रेस दादर स्टेशन में समाप्त होगी.
गंतव्य से पहले प्रारंभ होने वाली गाड़ियां - दिनांक 01 जून 2024 को सीएसएमटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 12809 सीएसएमटी-हावड़ा मेल एक्सप्रेस दादर स्टेशन से प्रारम्भ होगी.
- दिनांक 02 जून 2024 को सीएसएमटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 12869 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस दादर स्टेशन से प्रारम्भ होगी.
- दिनांक 01 व 02 जून 2024 को सीएसएमटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 12859 सीएसएमटी-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस दादर स्टेशन से प्रारम्भ होगी.
- दिनांक 01 जून 2024 को सीएसएमटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 12105 सीएसएमटी-गोंदिया एक्सप्रेस दादर स्टेशन से प्रारम्भ होगी.