देवघर: जिला की स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए देवघर जिला स्वास्थ्य विभाग अपने स्तर से कई प्रयास कर रहा है. इसी को लेकर देवघर सदर अस्पताल के स्त्री रोग विभाग को उन्नत बनाने के लिए महिला कर्मचारियों को विशिष्ट ट्रेनिंग दी जा रही है. देवघर सदर अस्पताल के गाइनो विभाग में मातृ और शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
ट्रेनिंग देने पहुंचीं स्वास्थ्य विभाग की कर्मचारी दिव्या ज्योति बताती हैं कि देवघर सदर अस्पताल और जिला के सुदूर क्षेत्रों में बने अस्पतालों में बेहतर इलाज कैसे हो इसकी ट्रेनिंन दी जा रही है. जिसेस कोई भी महिला अपनी बीमारी को खुलकर बता सकें, इसको लेकर कर्मचारियों को कई टिप्स दिए जा रहे हैं. वहीं ट्रेनिंग कर रहीं नर्स प्रियंका कुमारी ने बताया कि इस तरह के ट्रेनिंग से नर्सों को कई तरह के ज्ञान मिलते हैं.
कई बार ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं अपने बीमारियों को शुरुआत में नहीं बता पाती हैं और जब बीमारी बढ़ जाती है तो वह अस्पताल पहुंचती हैं. ऐसे में कई बार जानकारी के अभाव में नर्स भी उनका इलाज करने में सक्षम नहीं होती हैं. लेकिन स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ऐसी ट्रेनिंग समय-समय पर दिए जाएंगे तो स्वास्थ्यकर्मी और नर्स को भी सम्यक जानकारी मिलती रहेगी. ट्रेनिंग से ग्रामीण क्षेत्रों में काम करने वाले स्वास्थ्यकर्मी और नर्स खुद को नई तकनीक को जान पाएंगी और मरीजों का आसानी से इलाज कर पाएंगी.
वहीं देवघर सिविल सर्जन डॉक्टर रंजन सिंह ने बताया कि इस तरह की ट्रेनिंग स्वास्थ्य विभाग की तरफ से समय-समय पर दी जाती है. जिससे जिले के स्वास्थ्यकर्मी इलाज के लिए अपनाए जाने वाले नई तकनीक को समझ सकें. बता दें कि देवघर में आए दिन प्रसव के दौरान महिलाओं या फिर होने वाले बच्चों की मौत की खबरें सुनने को मिलती है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग की तरफ से स्त्री रोग विभाग में कार्य स्वास्थ्य कर्मियों को दी जा रही विशेष ट्रेनिंग, आने वाले मातृ और शिशु मृत्यु दर को कम करने का काम करेगा.
ये भी पढ़ें- देवघर का अजब-गजब अस्पताल, यहां एक्सपायरी दवाएं ऐसे किए जाते हैं डिस्पोज! - Health Department Negligence