किशनगंज: बिहार में बड़ा हादसा टल गया है. अभी एक दिन पहले ही गया में एक मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई थी. उसके बाद एकबार फिर गया में ही रेल इंजन पटरी से उतर गई और खेत में भागने लगी. अब किशनगंज जिले में एक ट्रेन के इंजन में अचानक आग लग गई. बताया जा रहा है कि किशनगंज रेलवे स्टेशन से सटे तेघरिया रेलवे गुमटी के पास रविवार को करीब साढ़े बारह बजे राधिकापुर-सिलीगुड़ी डीएमयू पैसेंजर ट्रेन के इंजन में अचानक आग लग गईं.
किशनगंज में ट्रेन के इंजन में आग: ट्रेन के इंजन से आग निकलता देख यात्री भी हैरान रह गए. घटना तेघरिया रेल गुमटी के पास की है. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाया गया. यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए ट्रेन को तुरंत रोक दिया गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं और राहत एवं बचाव कार्य जारी है.
यात्रियों को महनंदा एक्सप्रेस से रवाना किया गया: किशनगंज अग्निशमन विभाग की चार दमकल गाड़ी लेकर मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. वहीं ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों को महानंदा एक्सप्रेस ट्रेन से गंतव्य स्थल की और रवाना किया गया. बताया जाता है कि डीजल इलेक्ट्रिक मैकेनिकल यूनिट इंजन के ऊपर आग लगी थी. ठीक उसके नीचे ट्रेन के डीजल टैंक था. हालांकि लोको पायलट की सूझबूझ से और स्थानीय रेलवे पदाधिकारी के पहल पर आग पर काबू पाया गया.
"मशीनरी समान है और इंजन में तकनीकी खराबी के कारण घटना हुई है. ट्रेन को घटनास्थल से आग बूझकर वापस किशनगंज रेलवे स्टेशन लाया गया. जहां एनजीपी से रेलवे के तकनीकी टीम किशनगंज पहुंचकर ट्रेन की जांच कर सिलीगुड़ी वर्कशॉप में ले गए." -दीपक कुमार, स्टेशन अधीक्षक
10 मिनट तक एनजेपी में रूकी रही वंदे भारत ट्रेन: बताया जाता है कि डाउन लाइन से सिलीगुड़ी की ओर से डीजल पेट्रोल की एक टैंकर किशनगंज की ओर आ रहा था, लेकिन रेलवे की पदाधिकारी ने तुरंत उसे ट्रेन को रुकवा कर पीछे करवाया. वहीं इस दौरान किशनगंज रेलवे स्टेशन पर हावड़ा से एनजेपी जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भी किशनगंज रेलवे स्टेशन पर 10 मिनट तक खड़ी रही. हालांकि आग लगने का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है.
ट्रेन दो घंटे विलंब से पहुंची किशनगंज: रेल यात्रियों का कहना है कि इंजन में लगी आग की वजह से ट्रेन में सवार यात्री ट्रेन से उतर गए. घबराहट में कई यात्रियों ने ट्रेन से कूदकर अपनी जान बचाई. राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है.ट्रेन किशनगंज रेलवे स्टेशन में पहुंचने के निर्धारित समय सुबह 10:20 मिनट के जगह दो घंटे विलंब से किशनगंज रेलवे स्टेशन से पहुंची. प्रभावित ट्रेन मार्ग को फिलहाल बंद कर दिया गया है और अन्य ट्रेनों को वैकल्पिक मार्गों से चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें :-