ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में रेल हादसा, पुणे जाने वाली स्पेशल ट्रेन का इंजन पटरी से उतरा - Train Accident In Muzaffarpur

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 2 hours ago

Updated : 58 minutes ago

Muzaffarpur Junction Train Accident: बिहार के मुजफ्फरपुर में ट्रेन हादसे की खबर है. मुजफ्फरपुर से पुणे जाने वाली स्पेशल ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया है. हालांक काफी मशक्कत के बाद इंजन को पटरी पर लाया गया. करीब एक से डेढ़ घंटे के बाद ट्रेन को रवाना किया गया. पढ़ें पूरी खबर.

मुजफ्फरपुर में ट्रेन हादसा
मुजफ्फरपुर में ट्रेन हादसा (Etv Bharat)

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में ट्रेन हादसा का मामला सामने आया है. मुजफ्फरपुर पुणे स्पेशल ट्रेन का इंजन बेपटरी हो गया. इंजन का 6 पहिया पटरी से उतर गया इससे अफरा-तफरी का माहौल हो गया. यह घटना सामने आने के बाद लोको पायलट को निलंबित करने का आदेश दे दिया गया है. दरअसल, घटना शनिवार की रात की है.

डेढ़ घंटे बाद ट्रेन रवानाः घटना की सूचना मिलने के बाद डीसीएम, स्टेशन मास्टर तुरंत स्थल पर पहुंचे. पूरे मामले की जानकारी सोनपुर मंडल के वरीय अधिकारी को दी गई. आनन-फानन में बेपटरी हुई इंजन को ठीक कर आवागमन को सुचारु किया गया. ट्रेन को पुणे के लिए रात 10:30 बजे डेढ़ घंटे की देरी से रवाना किया गया. इसके बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली. रेलवे अधिकारी ने इस मामले में लोको पायलट को निलंबित करने का निर्देश दिया है.

मुजफ्फरपुर में रेल हादसा (ETV Bharat)

हाल में माल गाड़ी हुई थी बेपटरीः बताते चले कि दो दिन पहले ही मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेल खंड के नारायणपुर स्टेशन के समीप माल गाड़ी की 6 बोगी बेपटरी हो गई थी. मालगाड़ी छत्तीसगढ़ के भिलाई से मुजफ्फरपुर आयी थी. इसके बाद नारायणपुर स्टेशन पर शंटिग में लगायी जा रही है. इसी दौरान हादसा हो गया था. इस कारण दर्जनभर ट्रेनों का परिचालन रूका रहा.

मुजफ्फरपुर में रेल हादसा
मुजफ्फरपुर में रेल हादसा (ETV Bharat)

लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाईः नारायणपुर में हादसा मामले में कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर कई लोगों के ऊपर जांच जारी है. इसी बीच शनिवार की देर रात मुजफ्फरपुर जंक्शन से महज 100 मीटर की दूरी पर रेल इंजन बेपटरी हो गयी. लगातार हो रहे ट्रेन हादसा को लेकर लोग रेलवे पर कई सवाल उठा रहे हैं. लोग रेलवे पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे हैं. घटना सामने आते ही लोग सोशल मीडिया पर केंद्र सरकार को घेरने लगते हैं.

यह भी पढ़ेंः

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में ट्रेन हादसा का मामला सामने आया है. मुजफ्फरपुर पुणे स्पेशल ट्रेन का इंजन बेपटरी हो गया. इंजन का 6 पहिया पटरी से उतर गया इससे अफरा-तफरी का माहौल हो गया. यह घटना सामने आने के बाद लोको पायलट को निलंबित करने का आदेश दे दिया गया है. दरअसल, घटना शनिवार की रात की है.

डेढ़ घंटे बाद ट्रेन रवानाः घटना की सूचना मिलने के बाद डीसीएम, स्टेशन मास्टर तुरंत स्थल पर पहुंचे. पूरे मामले की जानकारी सोनपुर मंडल के वरीय अधिकारी को दी गई. आनन-फानन में बेपटरी हुई इंजन को ठीक कर आवागमन को सुचारु किया गया. ट्रेन को पुणे के लिए रात 10:30 बजे डेढ़ घंटे की देरी से रवाना किया गया. इसके बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली. रेलवे अधिकारी ने इस मामले में लोको पायलट को निलंबित करने का निर्देश दिया है.

मुजफ्फरपुर में रेल हादसा (ETV Bharat)

हाल में माल गाड़ी हुई थी बेपटरीः बताते चले कि दो दिन पहले ही मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेल खंड के नारायणपुर स्टेशन के समीप माल गाड़ी की 6 बोगी बेपटरी हो गई थी. मालगाड़ी छत्तीसगढ़ के भिलाई से मुजफ्फरपुर आयी थी. इसके बाद नारायणपुर स्टेशन पर शंटिग में लगायी जा रही है. इसी दौरान हादसा हो गया था. इस कारण दर्जनभर ट्रेनों का परिचालन रूका रहा.

मुजफ्फरपुर में रेल हादसा
मुजफ्फरपुर में रेल हादसा (ETV Bharat)

लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाईः नारायणपुर में हादसा मामले में कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर कई लोगों के ऊपर जांच जारी है. इसी बीच शनिवार की देर रात मुजफ्फरपुर जंक्शन से महज 100 मीटर की दूरी पर रेल इंजन बेपटरी हो गयी. लगातार हो रहे ट्रेन हादसा को लेकर लोग रेलवे पर कई सवाल उठा रहे हैं. लोग रेलवे पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे हैं. घटना सामने आते ही लोग सोशल मीडिया पर केंद्र सरकार को घेरने लगते हैं.

यह भी पढ़ेंः

Last Updated : 58 minutes ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.