बूंदी. जिले के हिंडोली थाना क्षेत्र के एनएच 52 पर तालाब गांव में जिला जेल के पास एक ट्रेलर गाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गया. उसके नीचे दबने से चालक की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं क्लीनर गंभीर घायल हो गया. उसका जिला अस्पताल में इलाज जारी है. पुलिस ने मृतक चालक का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया.
हिंडोली थाना अधिकारी पवन मीणा ने बताया कि बुधवार सुबह माल भरकर बूंदी से बिलाड़ा जोधपुर जा रहा एक ट्रेलर तालाब गांव के आगे जिला जेल के पास गाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गया. सूचना पर मौके पर पहुंचे और घायल चालक व क्लीनर को 108 एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सकों ने चालक दिनेश कुमार मीणा पुत्र मोरपाल मीणा निवासी टोकरवास थाना दूनी जिला टोंक को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर घायल क्लीनर टोंक निवासी मनीष का इलाज जारी है. हिंडोली थाना पुलिस ने परिजनों के आने पर शव को पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.
पढ़ें: दोस्त की गर्लफ्रेंड को गांव छोड़ने आए नाबालिग छात्र की लड़की के परिजनों ने की पिटाई, अस्पताल में भर्ती
हिंडोली थाना क्षेत्र में 3 साल में 227 दुर्घटनाएं: बूंदी जिले के हिंडोली थाना क्षेत्र से गुजर रहे एनएच 52 व एनएच 148 डी पर जगह-जगह बना रखे बिना अंडरपास के चौराहे आए दिन दुर्घटना का कारण बनते जा रहे हैं. हिंडोली थाना क्षेत्र में बीते 3 साल में एनएच 52 व एनएच 148 डी पर 227 दुर्घटनाएं हुई हैं. एक आंकड़े के अनुसार वर्ष 2021 में 86, वर्ष 2022 में 92, वर्ष 2023 में 49 दुर्घटनाएं हुई हैं.