ETV Bharat / state

अलवर में दर्दनाक सड़क हादसा, एक की मौत, दो की हालत गंभीर - ROAD ACCIDENT

अलवर में दर्दनाक सड़क हादसा, टेंपो-बाइक की टक्कर में एक की मौत, दो की हालत गंभीर.

ROAD ACCIDENT
टेंपो-बाइक की टक्कर में एक की मौत (ETV BHARAT ALWAR)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 10, 2024, 7:00 AM IST

अलवर : जिले के राजगढ़-बांदीकुई मेगा हाइवे स्थित कालेड़ गांव के पास लोडिंग टेंपो और बाइक की टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए. वहीं, दोनों जख्मी युवकों को आनन-फानन में राजगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसे की सूचना के बाद टहला थाना पुलिस राजगढ़ अस्पताल पहुंची.

टहला थाने के एएसआई पदमचंद सेन ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. उनके आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. फिलहाल दो घायल युवकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. राजगढ़ अस्पताल के चिकित्सक डॉ. आरसी सैनी ने बताया कि बुधवार देर रात राजगढ़ अस्पताल में एंबुलेंस से सड़क हादसे में जख्मी दो युवक संतोष और अर्पित को भर्ती कराया गया, लेकिन हालत अधिक खराब होने पर दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद अलवर रेफर कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें - जीप ने मारी बाइक को टक्कर, मासूम की मौत, पिता-दादा व बहन गंभीर घायल

वहीं, इस हादसे में गंभीर रूप से जख्मी युवक श्रीराम की मौत हो गई. मृतक श्रीराम (34) के शव को राजगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. टहला थाने के एएसआई पदमचंद सेन ने बताया कि मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है. उनके आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

अलवर : जिले के राजगढ़-बांदीकुई मेगा हाइवे स्थित कालेड़ गांव के पास लोडिंग टेंपो और बाइक की टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए. वहीं, दोनों जख्मी युवकों को आनन-फानन में राजगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसे की सूचना के बाद टहला थाना पुलिस राजगढ़ अस्पताल पहुंची.

टहला थाने के एएसआई पदमचंद सेन ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. उनके आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. फिलहाल दो घायल युवकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. राजगढ़ अस्पताल के चिकित्सक डॉ. आरसी सैनी ने बताया कि बुधवार देर रात राजगढ़ अस्पताल में एंबुलेंस से सड़क हादसे में जख्मी दो युवक संतोष और अर्पित को भर्ती कराया गया, लेकिन हालत अधिक खराब होने पर दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद अलवर रेफर कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें - जीप ने मारी बाइक को टक्कर, मासूम की मौत, पिता-दादा व बहन गंभीर घायल

वहीं, इस हादसे में गंभीर रूप से जख्मी युवक श्रीराम की मौत हो गई. मृतक श्रीराम (34) के शव को राजगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. टहला थाने के एएसआई पदमचंद सेन ने बताया कि मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है. उनके आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.