बहराइच : जनपद के बहराइच सीतापुर हाईवे पर स्थित एक रिसॉर्ट में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया. बिल्डिंग में निर्माण कार्य चल रहा था, तभी बल्ली गिरने से छत भी ढह गई. जिसके नीचे 10 से अधिक श्रमिक दब गए. जिसके बाद किसी तरह श्रमिक बाहर निकाले गए. जबकि, दो श्रमिकों की दबकर दर्दनाक मौत हो गई. देर रात तक जेसीबी से मलबा हटाने का काम चला. इस दौरान लखनऊ से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. जिसने देर रात तक काफी मेहनत कर सभी श्रमिकों को बाहर निकाला.
कोतवाली देहात बहराइच सीतापुर मार्ग पर लेजर रिसॉर्ट स्थित है. यह होटल जिले के डॉक्टर अनिल केडिया का है. लेकिन, संचालन किसी और के द्वारा किया जा रहा है. होटल में इस समय एक हिस्से में निर्माण कार्य चल रहा है. शुक्रवार रात को छत पड़ रही थी, जिसमें लखनऊ के भी लोग लगे हुए थे. लखनऊ से छत ढलाई के लिए मशीन लेकर आए संजय गुप्ता ने बताया कि छत ढलान के दौरान एक बल्ली गिरी, जिसके बाद छत भरभराकर गिर गई. छत के नीचे कोतवाली देहात के चेतरा सबलापुर निवासी राहुल वर्मा पुत्र मोहन लाल वर्मा, श्रावस्ती जिले के उत्तमापुर निवासी राहुल चौहान पुत्र मेवालाल समेत आठ लोग दब गए. किसी तरह छह श्रमिक बाहर निकाले गए. सभी को अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया गया. जबकि, मलबे में रिसिया थाना क्षेत्र साहबपुरवा गांव निवासी श्रमिक सलीम अहमद (29) पुत्र मुख्तार अली, सहनवाजपुर गांव निवासी जोगेंद्र पाल (24) पुत्र प्यारेलाल दब गए. जिनको बाहर निकालने के लिए जेसीबी से मलबा हटाया गया. घटना की जानकारी होते ही अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा, एसडीएम महसी, सीओ सिटी राजीव सिसोदिया, कोतवाली देहात और फखरपुर थाने की पुलिस पहुंच गई है.
होटल संचालक समेत तीन पर केस : कोतवाली देहात क्षेत्र में होटल की छत गिरने से दो श्रमिकों की मौत हो गई. पुलिस ने होटल संचालक समेत तीन के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक बीके मिश्रा ने बताया कि मृतक श्रमिक के पिता की तहरीर पर संचालक आशीष केडिया और दो ठेकेदारों के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
दो मजदूरों की दबकर मौत : अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि कोतवाली देहात में लेजर रिजॉर्ट में एक निर्माणाधीन छत ढह गई. जिसमें कई मजदूर मलबे में दब गए थे. हादसे में दो मजदूरों की दबकर मौत हो गई थी. मुकदमा दर्ज किया गया है. शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है. लखनऊ से टीआरएफ की टीम आई थी.
यह भी पढ़ें : सीतापुर में बड़ा हादसा; चीनी मिल में बॉयलर फटने से छत गिरी, 3 मजदूरों की मौत
यह भी पढ़ें : तमिलनाडु में मकान की छत गिरने से दो बच्चों के साथ दो महिलाओं की मौत