हल्द्वानी: उत्तराखंड में गर्मी के साथ-साथ जगह-जगह जंगलों में आग धधक रही है. अल्मोड़ा बिनसर के जंगलों में आग की घटना के बाद अब हल्द्वानी के टांडा के जंगलों में भी आग लग गई है. आग ने विकराल रूप ले लिया है, ऐसे में पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के दृष्टि से दिल्ली हाईवे को बंद कर दिया है. वहीं दिल्ली से आने और जाने वाले पर्यटकों के साथ ही आम लोगों को हल्द्वानी जाने के लिए पंतनगर के रास्ते हल्द्वानी और नैनीताल को भेजा जा रहा है.
आग टांडा और भाखड़ा रेंज में धधक रही है. जहां दोपहर बाद से जंगलों में आग लगी हुई है, जो धीरे धीरे विकराल रूप ले रही है. सूचना पर वन विभाग के सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हैं. वहीं मौके पर फायर ब्रिगेड को भी बुलाया गया है, फायर ब्रिगेड की टीम वन विभाग के कर्मचारियों के साथ आग बुझाने में लगी हुई है. धुंध अधिक होने के चलते आसपास कुछ साफ नहीं दिख रहा है.
आग रुद्रपुर हल्द्वानी के बीच टांडा के जंगलों में लगी हुई है. सड़क के दोनों ओर आग लगने के चलते आग बुझाने में अग्निशमन के अधिकारियों को भी दिक्कत हो रही है. आग से वन संपदा को भारी नुकसान पहुंचा है. हल्द्वानी अग्निशमन अधिकारी मनिंदर पाल सिंह ने बताया कि दमकल की दो गाड़ियों को आग बुझाने में लगाया गया है. फिलहाल आग पर नियंत्रण पाया गया है, जंगल क्षेत्र में अभी भी आग फैली हुई है, जिसे नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहे हैं. वहीं वन विभाग की टीम भी आग बुझाने में मदद कर रही है.
पढ़ें-मसूरी में धूमनगंज के पास जंगल में लगी आग, वन विभाग और फायर सर्विस कर्मियों ने पाया काबू