ETV Bharat / state

थराली मोटर पुल पर पड़ी दरारें, व्यापारियों ने लगाया जाम, SDM के आश्वासन पर सुलझा मामला - Cracks on Tharali Motor Bridge - CRACKS ON THARALI MOTOR BRIDGE

Cracks on Tharali Motor Bridge चमोली के थराली मोटर पुल पर दरारें पड़ने के बाद व्यापारियों ने जाम लगाया. व्यापारियों ने प्रशासन से पुल पर भारी वाहनों के आवाजाही पर प्रतिबंध लगाने की मांग की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 30, 2024, 10:18 PM IST

Updated : Mar 30, 2024, 10:27 PM IST

चमोलीः थराली-देवाल मोटरमार्ग पर बने मोटरपुल पर बड़े वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए थराली व्यापार संघ के व्यापारियों ने शनिवार सुबह मोटरपुल पर जाम लगाया. व्यापारियों ने प्रशासन से मोटर पुल से बड़े वाहनों की आवाजाही बंद करवाने की मांग की. मोटर पुल पर दरारें पड़ने के कारण व्यापारी पुल से भारी वाहनों की आवाजाही बंद करने की मांग कर रहे हैं.

व्यापारियों का कहना है कि चेपड़ो और सुनगाड़ गधेरे में खनिज विभाग ने रिवर ट्रेनिंग के पट्टे लगाए हैं. लेकिन व्यवसायियों द्वारा बड़े वाहनों के जरिए खनिज सामग्री का लदान किया जा रहा है. जबकि मोटर पुल की अधिकतम भार क्षमता 16 टन है. स्थानीय व्यापारियों ने मोटरपुल पर पड़ रही दरारों का हवाला देते हुए प्रशासन से मांग की कि मोटरपुल से 16 टन से अधिक क्षमता के वाहनों को न गुजारा जाए.

वहीं, व्यापारियों के विरोध के बाद मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी थराली अबरार अहमद ने मोटर पुल पर भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगाने का आश्वासन दिया. उपजिलाधिकारी अबरार अहमद ने कहा कि व्यापारियों की शिकायत पर मामले का संज्ञान लिया गया है. पुल के प्रवेश और निकासी द्वार पर चेतावनी बोर्ड लगाने के साथ ही ब्रेकर लगाने के निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिए गए हैं. साथ ही मोटर पुल से एक बारी में एक ही वाहन गुजारने के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती के भी निर्देश दिए गए हैं. इसके बाद व्यापारियों ने अपना प्रदर्शन बंद किया.

विरोध करने वाले व्यापारियों में प्रेम बुटोला पूर्व व्यापार संघ अध्यक्ष, शोएब अहमद, लक्ष्मी प्रसाद, दिनेश देवराड़ी, मुन्ना उनियाल समेत कांग्रेस नेता विनोद रावत, गजेंद्र रावत आदि शामिल रहे.

ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव 2024: पुलिस प्रशासन की हर गतिविधि पर पैनी नजर, नकदी और शराब पकड़ी - Lok Sabha election

चमोलीः थराली-देवाल मोटरमार्ग पर बने मोटरपुल पर बड़े वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए थराली व्यापार संघ के व्यापारियों ने शनिवार सुबह मोटरपुल पर जाम लगाया. व्यापारियों ने प्रशासन से मोटर पुल से बड़े वाहनों की आवाजाही बंद करवाने की मांग की. मोटर पुल पर दरारें पड़ने के कारण व्यापारी पुल से भारी वाहनों की आवाजाही बंद करने की मांग कर रहे हैं.

व्यापारियों का कहना है कि चेपड़ो और सुनगाड़ गधेरे में खनिज विभाग ने रिवर ट्रेनिंग के पट्टे लगाए हैं. लेकिन व्यवसायियों द्वारा बड़े वाहनों के जरिए खनिज सामग्री का लदान किया जा रहा है. जबकि मोटर पुल की अधिकतम भार क्षमता 16 टन है. स्थानीय व्यापारियों ने मोटरपुल पर पड़ रही दरारों का हवाला देते हुए प्रशासन से मांग की कि मोटरपुल से 16 टन से अधिक क्षमता के वाहनों को न गुजारा जाए.

वहीं, व्यापारियों के विरोध के बाद मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी थराली अबरार अहमद ने मोटर पुल पर भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगाने का आश्वासन दिया. उपजिलाधिकारी अबरार अहमद ने कहा कि व्यापारियों की शिकायत पर मामले का संज्ञान लिया गया है. पुल के प्रवेश और निकासी द्वार पर चेतावनी बोर्ड लगाने के साथ ही ब्रेकर लगाने के निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिए गए हैं. साथ ही मोटर पुल से एक बारी में एक ही वाहन गुजारने के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती के भी निर्देश दिए गए हैं. इसके बाद व्यापारियों ने अपना प्रदर्शन बंद किया.

विरोध करने वाले व्यापारियों में प्रेम बुटोला पूर्व व्यापार संघ अध्यक्ष, शोएब अहमद, लक्ष्मी प्रसाद, दिनेश देवराड़ी, मुन्ना उनियाल समेत कांग्रेस नेता विनोद रावत, गजेंद्र रावत आदि शामिल रहे.

ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव 2024: पुलिस प्रशासन की हर गतिविधि पर पैनी नजर, नकदी और शराब पकड़ी - Lok Sabha election

Last Updated : Mar 30, 2024, 10:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.