धौलपुर. जिले के सैंपऊ थाना क्षेत्र के एनएच 123 पर शुक्रवार रात को अचानक एक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई. इस दुर्घटना में चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचा गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सैंपऊ राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुर्दाघर में रखवा दिया है.
थाना प्रभारी हरभान सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात को ट्रैक्टर चालक 30 वर्षीय संजू पुत्र रामभरोसी और 18 वर्षीय युवक सूरज पुत्र देवी चरण निवासी फूलपुरा सैंपऊ की ओर से ईंट खाली कर ट्रैक्टर ट्राली लेकर वापस अपने गांव फूलपुर लौट रहे थे. इसी बीच सालेपुर गांव के करीब ट्रैक्टर ट्राली अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. इस दुर्घटना में संजू की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, सूरज गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे स्थानीय व पुलिस की मदद से सैंपऊ सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि घटना से परिजनों को अवगत करा दिया गया है. साथ ही दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. वहीं, शनिवार को परिजनों की मौजूदगी में मृतक का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
इसे भी पढ़ें - Rajasthan : कैला देवी के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 35 घायल, सभी MP के रहने वाले
घटना से परिजनों में पसरा मातम : दुर्घटना में संजू की मौत हो जाने से परिजनों में मातम पसर गया है. परिजन और रिश्तेदार मोर्चरी पहुंच गए हैं. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. मृतक संजू ईंट के भट्टे पर ट्रैक्टर चलाता था.