जैसलमेर/पोकरण: भणियाणा स्थित महाविद्यालय के भवन निर्माण कार्य के लिए दिहाड़ी मजदूरों को ले जा रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर माड़वा गांव के पास पलट गई. इस हादसे में एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. भणियाणा पुलिस थाना के हेड कांस्टेबल सुखराम विश्नोई ने बताया कि घटना में गंभीर रूप से घायल 5 जनों को जोधपुर रैफर किया गया है. वहीं अन्य 10 लोगों का उपचार जिला अस्पाल में चल रहा है.
जिले के पोकरण उपखंड क्षेत्र में हुए इस हादसे में एक दर्जन से ज्यादा लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. घायलों में पुरुष और महिलाओं के अलावा बच्चे भी शामिल हैं. दरअसल, एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में एक दर्जन से अधिक मजदूर पोकरण-फलसूंड सड़क मार्ग पर भणियाणा की तरफ जा रहे थे. इस दौरान मांडवा गांव के पास से निकलने के दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली के अचानक पलट जाने से यह हादसा हो गया.
पढ़ें: ढलान पर बेकाबू ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, दो किसानों की मौत, एक अन्य घायल - accident in barmer
घायलों को वहां से गुजर रहे निजी वाहन चालक नरपतसिंह ने अपनी बोलेरो कैंपर में डालकर पोकरण जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां सभी घायलों का उपचार किया. वहीं गंभीर रूप से घायल पांच घायलों को जोधपुर रैफर किया गया. दुर्घटना की सूचना पाकर पोकरण पुलिस भी जिला अस्पताल पहुंची और घायलों के बयान लिए. इसके साथ ही पुलिस ने मौका मुआयना किया.
गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है. वहीं बताया जा रहा है कि इस हादसे में घायल सभी मजदूर मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के निवासी हैं. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पोकरण पुलिस मौके पर पहुंची तथा हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. वहीं पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर भी घायलों से घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली.