नवादा: बिहार के नवादा में सड़क हादसा हुआ है. जहां तेज रफ्तार बेकाबू ट्रैक्टर ने एक बाइक पर सवार तीन युवकों को रौंद दिया. हादसे में तीनों युवकों की मौत हो गया. यह घटना नवादा-बिहारशरीफ पथ एनएच-20 पर हुआ है. जहां एक बाइक पर सवार तीन युवक की मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
नवादा सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत: बताया जा रहा है कि तीनों युवक बाइक पर सवार होकर किसी काम से नवादा आ रहा था, तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे दो युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि एक युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मृतक की पहचान गिरियक निवासी द्वारिका यादव का 32 वर्षीय पुत्र सुबोध कुमार, सरयू यादव का 15 वर्षीय पुत्र शंकर कुमार एवं अवधेश मिस्त्री का 23 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार के रूप में किया गया है.
परिजनों में मचा कोहराम: मृतक सुबोध और शंकर आपस में चचेरे भाई हैं. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा है. सभी मृतक नालंदा जिला के गिरियक के रहने वाले हैं. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंबिका बीघा गांव के पास घटना घटी है. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
बाइक के परखच्चे उड़े: स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक की परखच्चे उड़ गये. बाइक का चक्का टूट कर दूर जा गिरा. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और शव देखकर बिलख-बिलखकर रोने लगे. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें
नवादा में दो ई-रिक्शा और कार की टक्कर, चालक की मौत, पांच जख्मी - Death in Nawada road accident