कैमूरः बिहार के कैमूर में ट्रैक्टर हादसे का शिकार हो गया. इस घटना में दो महिला की मौत हो गयी जबकि दर्जनभर लोग घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है. घटना हनुमान घाटी के जलेबिया मोड़ की बतायी जा रही है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस दो महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अन्य घायलों का इलाज चल रहा है.
कैमूर में ट्रैक्टर हादसा: मृतका की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के पहड़िया गांव निवासी रामसूरत बिन्द की पत्नी कलावती देवी और पहड़िया गांव निवासी स्वर्गीय बीगन शर्मा की पत्नी माना कुंवर के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक सभी अधौरा पहाड़ी के धरती माता मंदिर से पूजा पाठ कर अपने घर के लिए लौट रहे थे. तभी शनिवार की शाम 5 बजे हनुमान घाट में जलेबिया मोड़ के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में पलट गयी.
दो महिला की मौत: घटना की जानकारी मिलते ही एंबुलेंस द्वारा सभी को इलाज के लिए भगवनपुर पीएचसी लाया गया. इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सभी घायलों को भभुआ सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया. कलावती देवी को सदर अस्पताल में चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरी माना कुंवर का सदर में इलाज के दौरान देर रात को मौत हो गई.
मंदिर से लौटने के दौरान हादसा: घटना के बाद अस्पताल पहुंचे भाजपा विधायक भरथ बिन्द, पूर्व विधायक बृजकिशोर बिन्द, भभुआ एसडीएम विजय कुमार, सीडीपीओ शिव शंकर कुमार, बिरजू पटेल, अजय सिंह, मौजूद पहुंचे जदयू कैमूर जिला उपाध्यक्ष अजय पटेल ने बताया कि यह सभी लोग कैमूर धरती माता मंदिर से एक ट्रैक्टर पर करीब दो दर्जन लोग दर्शन करके आ रहे थे. तभी हादसा हो गया. सभी भगवानपुर व भभुआ प्रखंड के हैं.
"सभी लोग धरती माता मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे. इसी दौरान ट्रैक्टर खाई में पलट गयी. ट्रैक्टर पर दो दर्जन से ज्यादा लोग सवार थे. दो महिला की मौत हो गयी जबकि अन्य का इलाज चल रहा है." -अजय पटेल, जिला उपाध्यक्ष, कैमूर
5 लोग बनारस रेफर: भभुआ सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर विनोद कुमार सिंह ने बताया कि पांच लोगों की हालत गंभीर देख बनारस रेफर कर दिया गया है. बांकी सभी घायलों का चिकित्सक द्वारा भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. इलाज के बाद बताया जा सकता है कि क्या स्थिति है.
यह भी पढ़ेंः कैमूर में बस ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर, यूपी के तीन तीर्थयात्रियों की मौत, दो दर्जन से ज्यादा घायल