ETV Bharat / state

हिमाचल में सरेआम नियमों की धज्जियां उड़ा रहे सैलानी, पुलिस या चालान का भी नहीं डर, स्थानीय लोग परेशान - Tourists violating traffic rules - TOURISTS VIOLATING TRAFFIC RULES

Tourists violating traffic rules in Manali: हिमाचल प्रदेश में बड़ी संख्या में सैलानी विभिन्न पर्यटन स्थलों में घूमने के लिए आ रहे हैं, लेकिन कुछ सैलानियों प्रदेश में नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं, जिससे स्थानीय लोग भी परेशान हैं. लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इन सैलानियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.

Tourists violating traffic rules in Manali
हिमाचल के पर्यटन स्थलों पर यातायात नियमों का हो रहा उल्लंघन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 2, 2024, 1:35 PM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में इन दिनों विभिन्न पर्यटन स्थलों पर बाहरी राज्यों से बड़ी संख्या में सैलानी आ रहे हैं. वहीं, कई सैलानियों सभी नियमों को ताक पर रखकर खुलेआम ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन कर रहे हैं. बीते कुछ समय से हिमाचल के विभिन्न इलाकों में ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जहां पर सैलानी गाड़ियों से लटक कर सफर करते हुए नजर आ रहे हैं. जबकि कुछ सैलानी गाड़ियों के सनरूफ खोलकर छत के ऊपर बैठ रहे हैं. ऐसे में कई बार ये सैलानी हादसे का शिकार भी हो जा रहे हैं. जिसके चलते हिमाचल पुलिस बार-बार सभी सैलानियों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील कर रही है, लेकिन फिर भी कुछ सैलानी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं.

रोहतांग पास का वायरल वीडियो

जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के साथ लगते रोहतांग पास में भी बीते दिनों बाहरी राज्यों से आए सैलानियों द्वारा सरेआम यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाई गई. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ है. ऐसे में यहां पर हादसों का खतरा बढ़ जाता है. पुलिस के चालान काटने और बार-बार यातायात नियमों के पालन करने की अपील करने के बाद भी इन सैलानियों पर कोई असर नहीं हो रहा है.

स्थानीय लोगों ने की कार्रवाई की मांग

जिसके चलते स्थानीय लोग भी इससे खासा परेशान हैं. स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि ऐसे नियमों की उल्लंघना करने वाले सैलानियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि दोबारा कोई सैलानी इस तरह से खुलेआम नियमों का उल्लंघन न करे और किसी तरह का कोई हादसा भी न हो.

स्थानीय लोगों की शिकायत

स्थानीय निवासी रवि कुमार, तेजेंद्र कपूर, हरीश ठाकुर का कहना है कि सैलानियों का हिमाचल प्रदेश में हमेशा स्वागत है. सैलानियों के चलते यहां का पर्यटन कारोबार अच्छा चलता है, लेकिन कुछ सैलानी आए दिन यहां पर नशे में धुत होकर हुडदंग मचाते हैं, तो कुछ यातायात नियमों की उल्लंघना करते हैं. जिससे यहां का शांत माहौल भी खराब होता है. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन को ऐसे नियमों का मजाक उड़ाने वाले और इस तरह के वीडियो वायरल करने वाले सैलानियों पर उचित कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए.

वहीं, डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि मनाली पुलिस की टीम विभिन्न पर्यटन स्थल पर तैनात है और सैलानियों से भी यातायात नियमों का पालन करने का आग्रह किया जा रहा है. अगर कोई सैलानी नियमों का उल्लंघन करता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: लाहौल में यातायात नियमों पर सख्त हुई पुलिस, सनरूफ के बाहर निकलने वाले सैलानियों का किया चालान

ये भी पढ़ें: पंजाब के पर्यटकों का हिमाचल में बढ़ रहा हुड़दंग, एक दिन में दो मामले आए सामने

ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर हिमाचल-पंजाब के बीच बढ़ती तल्खी को लेकर पंजाबी सिंगर ने बनाया गाना, दिया ये संदेश

ये भी पढे़ं: पर्यटकों को भाया हिमाचल का ये खूबसूरत धार्मिक पर्यटन स्थल, लोग बोले-यहां एक बार जरूर आएं

ये भी पढ़ें: मंडी में टैक्सी चालक को बनाया था मारने का प्लान, घाघस के पास उतारा मौत के घाट

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में इन दिनों विभिन्न पर्यटन स्थलों पर बाहरी राज्यों से बड़ी संख्या में सैलानी आ रहे हैं. वहीं, कई सैलानियों सभी नियमों को ताक पर रखकर खुलेआम ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन कर रहे हैं. बीते कुछ समय से हिमाचल के विभिन्न इलाकों में ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जहां पर सैलानी गाड़ियों से लटक कर सफर करते हुए नजर आ रहे हैं. जबकि कुछ सैलानी गाड़ियों के सनरूफ खोलकर छत के ऊपर बैठ रहे हैं. ऐसे में कई बार ये सैलानी हादसे का शिकार भी हो जा रहे हैं. जिसके चलते हिमाचल पुलिस बार-बार सभी सैलानियों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील कर रही है, लेकिन फिर भी कुछ सैलानी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं.

रोहतांग पास का वायरल वीडियो

जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के साथ लगते रोहतांग पास में भी बीते दिनों बाहरी राज्यों से आए सैलानियों द्वारा सरेआम यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाई गई. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ है. ऐसे में यहां पर हादसों का खतरा बढ़ जाता है. पुलिस के चालान काटने और बार-बार यातायात नियमों के पालन करने की अपील करने के बाद भी इन सैलानियों पर कोई असर नहीं हो रहा है.

स्थानीय लोगों ने की कार्रवाई की मांग

जिसके चलते स्थानीय लोग भी इससे खासा परेशान हैं. स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि ऐसे नियमों की उल्लंघना करने वाले सैलानियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि दोबारा कोई सैलानी इस तरह से खुलेआम नियमों का उल्लंघन न करे और किसी तरह का कोई हादसा भी न हो.

स्थानीय लोगों की शिकायत

स्थानीय निवासी रवि कुमार, तेजेंद्र कपूर, हरीश ठाकुर का कहना है कि सैलानियों का हिमाचल प्रदेश में हमेशा स्वागत है. सैलानियों के चलते यहां का पर्यटन कारोबार अच्छा चलता है, लेकिन कुछ सैलानी आए दिन यहां पर नशे में धुत होकर हुडदंग मचाते हैं, तो कुछ यातायात नियमों की उल्लंघना करते हैं. जिससे यहां का शांत माहौल भी खराब होता है. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन को ऐसे नियमों का मजाक उड़ाने वाले और इस तरह के वीडियो वायरल करने वाले सैलानियों पर उचित कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए.

वहीं, डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि मनाली पुलिस की टीम विभिन्न पर्यटन स्थल पर तैनात है और सैलानियों से भी यातायात नियमों का पालन करने का आग्रह किया जा रहा है. अगर कोई सैलानी नियमों का उल्लंघन करता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: लाहौल में यातायात नियमों पर सख्त हुई पुलिस, सनरूफ के बाहर निकलने वाले सैलानियों का किया चालान

ये भी पढ़ें: पंजाब के पर्यटकों का हिमाचल में बढ़ रहा हुड़दंग, एक दिन में दो मामले आए सामने

ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर हिमाचल-पंजाब के बीच बढ़ती तल्खी को लेकर पंजाबी सिंगर ने बनाया गाना, दिया ये संदेश

ये भी पढे़ं: पर्यटकों को भाया हिमाचल का ये खूबसूरत धार्मिक पर्यटन स्थल, लोग बोले-यहां एक बार जरूर आएं

ये भी पढ़ें: मंडी में टैक्सी चालक को बनाया था मारने का प्लान, घाघस के पास उतारा मौत के घाट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.