ETV Bharat / state

राजगीर में पर्यटक की गोली मारकर हत्या, देख लीजिए नीतीश बाबू आपके नालंदा में क्या हो रहा है? - Tourist shot dead in Nalanda - TOURIST SHOT DEAD IN NALANDA

Tourist murdered in Nalanda : बिहार के नालंदा में घूमने आए पर्यटक को अपराधियों ने अपनी गोली का निशाना बनाया. इस वारदात में मृतक युवक की पहचान कर ली गई है. बदमाशों की इस खौफनाक कदम से पर्यटकों में दहशत फैली हुई है. ये वारदत तब हुई जब कुछ ही घंटे बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नालंदा आने वाले हैं. पढ़ें पूरी खबर-

Etv Bharat
नालंदा में पर्यटक की हत्या (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 16, 2024, 10:48 PM IST

नालंदा : बिहार के नालंदा में अपराधियों ने पर्यटक को गोलियों से भून दिया. गोली लगने से उसकी मौत हो गई. नालंदा से इस वक़्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां बेख़ौफ़ बदमाशों ने एक पर्यटक को गोलियों से छलनी कर दिया है. बदमाशों ने पर्यटक को कई गोली मारी है. वहीं, बदमाश मौके से मारकर फरार हो गया है.

नालंदा में पर्यटक की हत्या : एक ओर कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने संभावित दौरे को लेकर नालंदा के पर्यटन नगरी राजगीर में चल रहे स्पोर्ट्स क्लब व अन्य कार्यों का जायज़ा लेंगे दूसरी ओर शाम ढलते ही बदमाशों ने गोलियों से छलनी कर पर्यटक की हत्या कर दी. सूत्रों की माने तो मृतक पर्यटक आरा जिला का रहने वाला है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है.

आरा से आए थे नालंदा : स्थानीय लोगों की माने तो शुक्रवार की देर शाम पर्यटक अपने मित्र के साथ घूम कर पहाड़ के नीचे उतर रहा था. उसी समय चारपहिया वाहन पर सवार बदमाशों ने वनगंगा के समीप वन देवी मंदिर के पास उस पर गोलियों की बौछार कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही राजगीर थानाध्यक्ष रमन कुमार घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्ज़े में लेकर सदर अस्पताल भेज दिया है.

''साथ घूमने आए अन्य युवकों के ज़रिए मृतक की पहचान आरा जिला के भोजपुर थाना क्षेत्र के धरहरा गांव के भरत सोनार के पुत्र मंजीत कुमार के रूप में की गई है. उसके साथ आए मित्रों से पूछताछ की जा रही है.''- रमन कुमार, थानाध्यक्ष, राजगीर

ये भी पढ़ें-

नालंदा : बिहार के नालंदा में अपराधियों ने पर्यटक को गोलियों से भून दिया. गोली लगने से उसकी मौत हो गई. नालंदा से इस वक़्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां बेख़ौफ़ बदमाशों ने एक पर्यटक को गोलियों से छलनी कर दिया है. बदमाशों ने पर्यटक को कई गोली मारी है. वहीं, बदमाश मौके से मारकर फरार हो गया है.

नालंदा में पर्यटक की हत्या : एक ओर कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने संभावित दौरे को लेकर नालंदा के पर्यटन नगरी राजगीर में चल रहे स्पोर्ट्स क्लब व अन्य कार्यों का जायज़ा लेंगे दूसरी ओर शाम ढलते ही बदमाशों ने गोलियों से छलनी कर पर्यटक की हत्या कर दी. सूत्रों की माने तो मृतक पर्यटक आरा जिला का रहने वाला है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है.

आरा से आए थे नालंदा : स्थानीय लोगों की माने तो शुक्रवार की देर शाम पर्यटक अपने मित्र के साथ घूम कर पहाड़ के नीचे उतर रहा था. उसी समय चारपहिया वाहन पर सवार बदमाशों ने वनगंगा के समीप वन देवी मंदिर के पास उस पर गोलियों की बौछार कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही राजगीर थानाध्यक्ष रमन कुमार घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्ज़े में लेकर सदर अस्पताल भेज दिया है.

''साथ घूमने आए अन्य युवकों के ज़रिए मृतक की पहचान आरा जिला के भोजपुर थाना क्षेत्र के धरहरा गांव के भरत सोनार के पुत्र मंजीत कुमार के रूप में की गई है. उसके साथ आए मित्रों से पूछताछ की जा रही है.''- रमन कुमार, थानाध्यक्ष, राजगीर

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.