ETV Bharat / state

शिमला में पर्यटक की मौत, तमिलनाडु से परिवार संग घूमने आया था हिमाचल - Tourist death in Shimla

शिमला घूमने आए एक पर्यटक की मौत का मामला सामने आया है. यह पर्यटक तमिलनाडु का रहने वाला था. रविवार शाम को होटल में अचानक उसकी हालत बिगड़ी, जिसके बाद होटल के कर्मचारी और स्टाफ उसे आईजीएमसी ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पर्यटक की मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.

Shimla tourist dies
शिमला घूमने आए पर्यटक की मौत (File)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 13, 2024, 6:01 PM IST

शिमला: हिमाचल की राजधानी शिमला में इन दिनों देश के कोने-कोने से पर्यटक घूमने आ रहे हैं. होटलों में ऑक्यूपेंसी फुल चल रही है. इसी दौरान पहाड़ों की रानी शिमला घूमने आए एक पर्यटक की मौत का मामला सामने आया है. यह पर्यटक तमिलनाडु का रहने वाला था और परिवार सहित शिमला घूमने आया था.

मृतक शिमला के मॉल रोड स्थित एक निजी होटल में परिवार के साथ ठहरा था. रविवार शाम को होटल में अचानक उसकी हालत बिगड़ी. होटल के कर्मचारी और स्टाफ उसे आईजीएमसी शिमला ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पर्यटक की मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. मृतक की पहचान सुगूमारन (67) पुत्र रामनाथन निवासी तमिलनाडु के रूप में हुई है. माना जा रहा है कि हार्ट अटैक की वजह से पर्यटक की मौत हुई होगी. बहरहाल मौत की असली वजह का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही लग पाएगा.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत की वजह सामने आएगी. उन्होंने कहा कि इस मामले में सीआरपीसी 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में आचार संहिता के बाद भी लोगों ने जमा नहीं करवाए 7 हजार से अधिक हथियार, DGP ने जारी किए निर्देश

शिमला: हिमाचल की राजधानी शिमला में इन दिनों देश के कोने-कोने से पर्यटक घूमने आ रहे हैं. होटलों में ऑक्यूपेंसी फुल चल रही है. इसी दौरान पहाड़ों की रानी शिमला घूमने आए एक पर्यटक की मौत का मामला सामने आया है. यह पर्यटक तमिलनाडु का रहने वाला था और परिवार सहित शिमला घूमने आया था.

मृतक शिमला के मॉल रोड स्थित एक निजी होटल में परिवार के साथ ठहरा था. रविवार शाम को होटल में अचानक उसकी हालत बिगड़ी. होटल के कर्मचारी और स्टाफ उसे आईजीएमसी शिमला ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पर्यटक की मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. मृतक की पहचान सुगूमारन (67) पुत्र रामनाथन निवासी तमिलनाडु के रूप में हुई है. माना जा रहा है कि हार्ट अटैक की वजह से पर्यटक की मौत हुई होगी. बहरहाल मौत की असली वजह का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही लग पाएगा.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत की वजह सामने आएगी. उन्होंने कहा कि इस मामले में सीआरपीसी 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में आचार संहिता के बाद भी लोगों ने जमा नहीं करवाए 7 हजार से अधिक हथियार, DGP ने जारी किए निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.