ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: लड्डू बनने से पहले बिखरी रहती है बुंदिया, जानिए बीजेपी विधायक ने क्यों कही ये बात - TORPA MLA KOCHE MUNDA

खूंटी जिले के तोरपा से भाजपा विधायक और प्रत्याशी कोचे मुंडा ने कहा कि सभी नाराज कार्यकर्ता एकजुट हो जाएंगे

torpa bjp candidate Koche Munda on displeasure of BJP workers Jharkhand Assembly Elections 2024
तोरपा विधायक कोचे मुंडा (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 2, 2024, 1:42 PM IST

Updated : Nov 2, 2024, 2:17 PM IST

खूंटी: दिवाली के बाद राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. शनिवार से ही प्रत्याशियों के पक्ष में बैठकें शुरू हो गई हैं. शनिवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तोरपा विधानसभा सीट पर झामुमो प्रत्याशी सुदीप गुड़िया के पक्ष में प्रचार करने आ रहे हैं. एक ओर जहां सीएम हेमंत सोरेन के आगमन से झामुमो नेताओं में उत्साह है, वहीं दूसरी ओर तोरपा सीट से भाजपा प्रत्याशी सह विधायक कोचे मुंडा के लिए यह चुनौती हो सकती है.

तोरपा के भाजपा कार्यकर्ता कई खेमों में बंटे नजर आ रहे हैं. विधायक कोचे मुंडा जनसंपर्क अभियान जरूर चला रहे हैं. लेकिन उनके साथ कार्यकर्ताओं का न होना यह दर्शाता है कि उनके समर्थकों व कार्यकर्ताओं में काफी नाराजगी है. तोरपा व कर्रा से लेकर रनिया प्रखंड तक के कार्यकर्ता बिखरे हुए हैं. जिसके कारण कोचे मुंडा खुद को अकेला महसूस कर रहे हैं. इस बीच कोचे मुंडा ने दावा किया है कि ऐसा नहीं है कि कार्यकर्ता बिखरे हुए हैं. उन्होंने बताया कि लड्डू बनने से पहले बुंदिया बिखरी रहती है. लेकिन जब लड्डू बनता है तो उसकी मिठास अलग होती है.

भाजपा विधायक कोचे मुंडा का बयान (ईटीवी भारत)

सीएम हेमंत सोरेन के आगमन को लेकर कोचे मुंडा ने कहा कि चुनाव का माहौल है, इसलिए सीएम आ रहे हैं. वे जनता के बीच प्रचार करने आ रहे हैं. किसी के आने-जाने से मतदाता कहीं जाने वाला नहीं है, जो अपनी नीति और सिद्धांत पर चलता है, वह कभी इधर-उधर नहीं जाता, चाहे कोई भी आए.

विधायक कोचे मुंडा ने आगे कहा कि चुनाव प्रचार करने के लिए हर व्यक्ति स्वतंत्र है. हेमंत सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री हैं, इसलिए वे प्रचार करने आ रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि हर कोई कहीं भी जा सकता है, चाहे वह चर्च हो या मस्जिद, कहीं भी जा सकता है. यह देश धर्मनिरपेक्ष देश है और यहां हर कोई कहीं भी जा सकता है. सभी जनप्रतिनिधि इसके लिए स्वतंत्र हैं.

भाजपा कार्यकर्ताओं में फूट को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता देशभक्त कार्यकर्ता हैं और पार्टी के लिए मर-मिटने को तैयार रहते हैं. यह अलग बात है कि वे अपने काम के लिए इधर-उधर जाते हैं. लेकिन सही समय पर वे एकजुट हो जाते हैं. मेरे सामने कोई चुनौती नहीं है, सभी एकजुट हैं और साल भर काम करते रहते हैं. भाजपा के ऐसे कोई कार्यकर्ता नहीं हैं जो सिर्फ चुनाव के समय काम करते हों.

ये भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: बीजेपी पर चुनाव आयोग का ऐप हैक करने का आरोप, बसपा प्रत्याशी ने पेश किए सबूत

Jharkhand Election 2024: जानिए, पहले चरण में खड़े कितने प्रत्याशी हैं दागदार!

Jharkhand Assembly election 2024: आलमगीर आलम और इरफान अंसारी ने सरकार को हाईजैक कर लिया है- हिमंता

खूंटी: दिवाली के बाद राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. शनिवार से ही प्रत्याशियों के पक्ष में बैठकें शुरू हो गई हैं. शनिवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तोरपा विधानसभा सीट पर झामुमो प्रत्याशी सुदीप गुड़िया के पक्ष में प्रचार करने आ रहे हैं. एक ओर जहां सीएम हेमंत सोरेन के आगमन से झामुमो नेताओं में उत्साह है, वहीं दूसरी ओर तोरपा सीट से भाजपा प्रत्याशी सह विधायक कोचे मुंडा के लिए यह चुनौती हो सकती है.

तोरपा के भाजपा कार्यकर्ता कई खेमों में बंटे नजर आ रहे हैं. विधायक कोचे मुंडा जनसंपर्क अभियान जरूर चला रहे हैं. लेकिन उनके साथ कार्यकर्ताओं का न होना यह दर्शाता है कि उनके समर्थकों व कार्यकर्ताओं में काफी नाराजगी है. तोरपा व कर्रा से लेकर रनिया प्रखंड तक के कार्यकर्ता बिखरे हुए हैं. जिसके कारण कोचे मुंडा खुद को अकेला महसूस कर रहे हैं. इस बीच कोचे मुंडा ने दावा किया है कि ऐसा नहीं है कि कार्यकर्ता बिखरे हुए हैं. उन्होंने बताया कि लड्डू बनने से पहले बुंदिया बिखरी रहती है. लेकिन जब लड्डू बनता है तो उसकी मिठास अलग होती है.

भाजपा विधायक कोचे मुंडा का बयान (ईटीवी भारत)

सीएम हेमंत सोरेन के आगमन को लेकर कोचे मुंडा ने कहा कि चुनाव का माहौल है, इसलिए सीएम आ रहे हैं. वे जनता के बीच प्रचार करने आ रहे हैं. किसी के आने-जाने से मतदाता कहीं जाने वाला नहीं है, जो अपनी नीति और सिद्धांत पर चलता है, वह कभी इधर-उधर नहीं जाता, चाहे कोई भी आए.

विधायक कोचे मुंडा ने आगे कहा कि चुनाव प्रचार करने के लिए हर व्यक्ति स्वतंत्र है. हेमंत सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री हैं, इसलिए वे प्रचार करने आ रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि हर कोई कहीं भी जा सकता है, चाहे वह चर्च हो या मस्जिद, कहीं भी जा सकता है. यह देश धर्मनिरपेक्ष देश है और यहां हर कोई कहीं भी जा सकता है. सभी जनप्रतिनिधि इसके लिए स्वतंत्र हैं.

भाजपा कार्यकर्ताओं में फूट को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता देशभक्त कार्यकर्ता हैं और पार्टी के लिए मर-मिटने को तैयार रहते हैं. यह अलग बात है कि वे अपने काम के लिए इधर-उधर जाते हैं. लेकिन सही समय पर वे एकजुट हो जाते हैं. मेरे सामने कोई चुनौती नहीं है, सभी एकजुट हैं और साल भर काम करते रहते हैं. भाजपा के ऐसे कोई कार्यकर्ता नहीं हैं जो सिर्फ चुनाव के समय काम करते हों.

ये भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: बीजेपी पर चुनाव आयोग का ऐप हैक करने का आरोप, बसपा प्रत्याशी ने पेश किए सबूत

Jharkhand Election 2024: जानिए, पहले चरण में खड़े कितने प्रत्याशी हैं दागदार!

Jharkhand Assembly election 2024: आलमगीर आलम और इरफान अंसारी ने सरकार को हाईजैक कर लिया है- हिमंता

Last Updated : Nov 2, 2024, 2:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.