सोनीपत: नेशनल हाईवे स्थित सोनीपत के भिगान टोल प्लाजा पर एक बार फिर मारपीट की घटना सामने आई है. ताजा मामला टोल कर्मचारी की पिटाई का है. खबर है कि भिगान टोल प्लाजा पर सरपंच और उसके साथियों ने टोल कर्मचारी के साथ पहले तो गाली-गलौज की. इसके बाद उसकी जमकर पिटाई की. मारपीट की घटना टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. जिसमें कथित सरपंच और उसके साथी टोल कर्मचारी के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं.
भिगान टोल प्लाजा के कर्मचारी से मारपीट: घायल टोलकर्मी अशोक ने बताया कि वो दिल्ली से पानीपत की तरफ इमरजेंसी लाइन पर तैनात था. इस दौरान एक गाड़ी नाके पर रुकी. गाड़ी चालक ने पुलिस का आई कार्ड दिखाया. उन्होंने चेक किया तो कार्ड नकली था. जिसको लेकर टोलकर्मियों ने गाड़ी चालक से टोल देने की बात कही. इस दौरान लड़सौली गांव के सरपंच पति प्रियव्रत की गाड़ी भी उसी लेन से आ रही थी.
सीसीटीवी में कैद मारपीट की वारदात: बताया जा रहा है कि गाड़ी हटाने को लेकर सरपंच प्रतिनिधि ने टोलकर्मी के साथ गाली-गलौच की. जब टोल कर्मचारी ने गाली देने से रोका, तो प्रियव्रत ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की. घायल टोल कर्मचारी अशोक को जान से मारने की धमकी देकर आरोपी मौके से फरार हो गए. घायल अशोक ने बताया कि उसने डायल 112 पर पुलिस को फोन भी किया.
अशोक के मुताबिक सूचना के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. घटना के बाद घायल के साथियों ने उसे गन्नौर सामुदायिक अस्पताल में दाखिला कराया. जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत देखते हुए घायल को खानपुर पीजीआई रेफर कर दिया. फिलहाल पुलिस को अभी तक इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है.